बिहार: बक्सर में गंगा स्नान करने के दौरान बड़ा हादसा, तीन युवक नदी में डूबे, दो की मौत
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में पांच युवक गंगा नदी में स्नान करने गए. इस दौरान तीन युवक नदी में डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई. अंचलाधिकारी रजत कुमार ने दो युवक के मौत की पुष्टी की है. सभी की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है.
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में पांच युवक गंगा नदी में स्नान करने गए. इस दौरान तीन युवक नदी में डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई. अंचलाधिकारी रजत कुमार ने दो युवक के मौत की पुष्टी की है. सभी की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है. बता दें कि एक युवक को स्थानीय लोगों की सहयोग से बाहर निकाल लिया गया. जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के केशवपुर गंगा घाट का यह पूरा मामला है.
दो युवक की डूबने से मौत
गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह सभी गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में स्नान करने गये थे. लेकिन, इस दौरान यह हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी दिव्यांशु तिवारी धर्मेंद्र तिवारी, हिमांशु तिवारी पिता गोविंद तिवारी का बेटा चार से पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया थे. इसी दौरान दो युवक की डूबने से मौत हो गई.
Also Read: बिहार: सुपौल में बाइक और स्कूटी की टक्कर में दो युवक की गई जान, जख्मी मां व बेटे का इलाज जारी
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
तीन युवक के डूबने के बाद एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि, दो की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसके बाद दलबल के पास अधिकारियों ने नाविक, गताखोर और जाल की मदद से घंटों मशक्कत के बाद दो युवक के शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालने के बाद सभी प्रक्रिया पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: Video: भोजपुरी में सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना रीक्रियेट, ‘टिंकू जिया’ का नया वर्जन वायरल