बिहार में लैपटॉप रखने के मामले में ब्राह्मण आगे, 4.43 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर भूमिहार

‍Bihar Caste Survey: बिहार में मंगलवार को जाति गणना की आर्थिक व समाजिक आंकड़े से संबंधित रिपोर्ट पेश हुई. इसमें अलग- अलग जातियों के लोगों के पास लैपटॉप का आंकड़ा भी सामने आया है. इसमें ब्राह्मण सबसे आगे है.

By Sakshi Shiva | November 7, 2023 3:07 PM

‍Bihar Caste Survey: बिहार विधानसभा में मंगलवार को जाति गणना की आर्थिक व समाजिक आंकड़े से संबंधित रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई. इसमें अलग- अलग जातियों के लोगों के पास लैपटॉप का आंकड़ा भी सबके सामने आ चुका है. लैपटॉप रखने के मामले में ब्राह्मण सबसे आगे है. राज्य में 47 लाख 81 हजार 280 ब्राह्मण के पास लैपटॉप या कंप्यूटर है. इसमें से 3.73 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा है. जबकि, 0.39 प्रतिशत ब्राह्मण बिना इंटनेट के लैपटॉप का इस्तमाल कर रहे हैं. वहीं, 45 लाख 84 हजार चार सौ 76 ब्राह्मणों के पास लैपटॉप की सुविधा नहीं है.


37 लाख से अधिक भूमिहारों के पास लैपटॉप की सुविधा

4.43 फीसदी के साथ भूमिहार लैपटॉप रखने रखने के मामले में दूसरे नंबर पर है. राज्य में कुल 37 लाख 50 हजार आठ सौ 86 भूमिहारों के पास लैपटॉप है. इनमें से 4.29 प्रतिशत लोगों के लैपटॉप में इंटनेट की सुविधा है. 0.44 प्रतिशत भूमिहारों के लैपटॉप में इंटनेट की सुविधा नहीं है. वहीं, 95. 88 प्रतिशत भूमिहारों के पास लैपटॉप ही नहीं है. इस मामले में ब्राह्मण और भूमिहार के बाद राजपूत तीसरे नंबर पर है. इसके बाद कायस्थ का नंबर आता है. सात लाख 85 हजार सात सौ 71 कायस्थ जाति के लोगों के पास यह सुविधा है. जबकि, 45 लाख 10 हजार सात सौ 33 राजपूत व्यक्तियों के पास लैपटॉप है.

Also Read: बिहार में सात प्रतिशत लोग ही ग्रेजुएट, 22.67 % लोग ही पांचवी पास, जानिए पूरी डिटेल
राज्य में दो करोड़ से अधिक लोगों के पास लैपटॉप

राज्य में कुल दो करोड़ एक लाख नौ हजार दो सौ सात लोगों के पास लैपटॉप है. वहीं, शिक्षा की बात करें तो राज्य में नौ प्रतिशत लोग स्नातक की पढ़ाई करते हैं. 22.67 प्रतिशत लोगों को एक – पांच तक की शिक्षा ग्रहण करते हैं. 14.33 प्रतिशत लोग यहां छठी से आठवीं तक की पढ़ाई करते हैं. 11 वीं और 12वीं तक की शिक्षा 9.19 प्रतिशत लोग लेते हैं. दूसरी ओर गरीबी की बात करें तो राज्य में 24.89 % राजपूत गरीब है. सामान्य वर्ग में 25.9 प्रतिशत लोग गरीब है.

Also Read: बिहार: पटना में बालू कारोबारी की थाने के गेट पर गोली मारकर हत्या, कैमूर में पिता ने दो बेटियों का रेता गला

Next Article

Exit mobile version