Bihar News: मेडिकल में एडमिशन तिथि में बदलाव, फर्स्ट राउंड के तहत अब सात फरवरी तक होगा एडमिशन

सेकेंड राउंड का आवंटन अब 10 फरवरी के बदले 18 फरवरी को होगा जारी, सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन अब 21 से 24 फरवरी तक

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 6:43 AM

पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन तिथि में रविवार देर रात बदलाव कर दिया है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के तहत अब फर्स्ट राउंड के आधार पर एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो से सात फरवरी तक होगा.

इससे पहले फर्स्ट राउंड के आधार पर एडमिशन दो से पांच फरवरी तक होना तय था, जिसे बीसीइसीइबी ने दो दिन तक और बढ़ा दिया है. इसके साथ सेकेंड राउंड के एडमिशन तिथि में भी बदलाव कर दिया है. अब सेकेंड राउंड के आधार पर सीट आवंटन रिजल्ट 10 फरवरी के बदले 18 फरवरी को जारी किया जायेगा.

आवंटन लेटर जारी व डाउनलोड 18 से 24 फरवरी तक कर सकते हैं. वहीं, सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 21 से 24 फरवरी तक होगा. इससे पहले सेकेंड राउंड के आधार पर एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11 से 13 फरवरी को होना तय था, जिसे बीसीइसीइबी ने बदल दिया.

बीसीइसीइबी ने कहा है कि पूर्व प्रकाशित अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी. वहीं, इससे पहले मेरिट लिस्ट के आधार पर च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट एक फरवरी को जारी किया जायेगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया दो से सात फरवरी तक होगा. अगर स्टूडेंट्स को अगले राउंड की काउंसेलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना हैं तो स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जाना होगा.

पीजी में फर्स्ट राउंड के आधार पर दो तक एडमिशन

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (पीजीएमएसी) 2021 के फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन दो फरवरी तक होगा. इसके साथ सेकेंड राउंड के लिए विलिंगनेस फॉर्म छह से 10 फरवरी तक ऑनलाइन भर सकते हैं. फीस 14 फरवरी तक जमा कर सकते हैं. सेकेंड राउंड का रिजल्ट 14 को जारी होगा. सीट मैट्रिक्स 15 फरवरी को जारी होगा. एडमिशन 16 से 21 फरवरी तक होगा

Next Article

Exit mobile version