पटना के एग्जीबिशन रोड में सीटी बस ने युवती को कुचला, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, चालक फरार

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एग्जीबिशन रोड में सीटी बस ने युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. जबकि, चालक बस को लेकर गांधी मैदान की ओर फरार हो गया.

By Sakshi Shiva | July 30, 2023 10:35 AM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित एग्जीबिशन रोड में रविवार की सुबह सीटी बस ने छात्रा को कुचल दिया. इसमें घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई है. वहीं, चालक बस को लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह बस की रफ्तार काफी तेज होती है. इस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पटना-गांधी मैदान रोड को लोगों ने किया जाम

इस घटना के कारण सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आसपास के लोगों ने पटना-गांधी मैदान रोड को जाम कर दिया. साथ ही बवाल काटा. लोगों ने सड़क पर अगजनी भी की है. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस मौके पर काफी देर के बाद पहुंची. गुस्साए लोगों ने यह भी बताया कि सुबह-सुबह बस की रफ्तार काफी तेज रहती है और इस कारण ही यहां हादसा हुआ है. इस कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: बिहार: प्रधानाध्यापकों के कक्ष में जमा हो जाएगा गुरुजी का फोन, केके पाठक ने दिया निर्देश, जानें कारण
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पटना में जगह-जगह गाड़ियों के चलान काटने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बावजूद भी अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है. इधर, मृतका की पहचान राजेंद्र नगर के अनाथ आश्रम में रहने वाली निशा कुमारी के रूप में हुई है. यह 25 वर्ष की थी. यह बिजली विभाग कार्यालय में काम करती थी. इस घटना के बारे में आसपास के लोगों जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि निशा कुमारी राजेंद्र नगर से रोड नंबर 2 में अनाथ आश्रम में रहती थी. लोगों ने कहा कि इस लड़की का दुनिया में कोई नहीं था. वह अनाथ आश्रम मे रखकर पढ़ लिखकर बिजली विभाग में नौकरी करती थी. रविवार की सुबह अपनी साइकिल से बिजली विभाग के कार्यालय में काम करने के लिए जा रही थी. इसी क्रम में अज्ञात बस ने उसे कुचल डाला.

Also Read: बिहार में दरभंगा के बाद दो और जिलों में इंटरनेट बैन, जानिए क्यों और कहां लगायी गयी पाबंदी…

इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क के बीचो-बीच आगजनी की और पटना गांधी मैदान मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर गांधी मैदान थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उस बस की तलाश की जा रही है. जिसके द्वारा घटना हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि निशा कुमारी पटना के राजेंद्र नगर में अनाथ आश्रम में रहती थी और वह बिजली विभाग में काम करती थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


नालंदा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

इधर, बिहार के नालंदा जिले में मॉर्निंग वाक पर निकले पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इन्हें अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इसके बाद इस घटना में भी चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. परिजनों का आरोप है कि पिता और पुत्र की हत्या की गई है और इस हत्या की घटना को हादसे का रुप दिया जा रहा है. घटना भागन बीघा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना सब्जी मंडी के पास की है.

मृतक की पहचान संतोष कुमार और पुत्र सनी कुमार रहुई के रुप में की गई है. दोनों रहुई थाना क्षेत्र खाजे एतवारसराय के रहने वाले थे. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया जा रहा. अस्पताल ले जाने के क्रम में इनकी मौत हो गई. अहले सुबह इन्हें वाहन ने कुचल दिया था. दुर्घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ही घायलों को ही अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी गई. दूसरी ओर वाहन चालक इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चिख पुकार मच गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पिता और पुत्र घर में रहकर खेती और किसानी का काम करते थे. पुत्र हादसे में घायल हुआ था. इसके बाद ही दोनों डाक्टर के कहने पर रोज सुबह टहलने के लिए जाते थे. परिजनों ने घटना के बाद हत्या का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version