19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मधुबनी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, झंझारपुर डीएसपी सहित कई जवान गंभीर रूप से घायल

Bihar News: मधुबनी के फुलपरास थाना के कालापट्टी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी है. इस घटना के दौरान झंझारपुर डीएसपी सहित कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है.

मधुबनी के फुलपरास थाना के कालापट्टी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के दौरान झंझारपुर डीएसपी सहित कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है. दरअसल, पंचायत चुनाव में बुधवार को खुटौना व फुलपरास में वोट डाले गये. इसमे प्रशासनिक तैयारी व निष्पक्ष चुनाव पर सवालिया निशान खड़ा हो गया. एक ओर जहां फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर देर रात तक मतदान होने के कारण पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हो गयी.

इस झड़प में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कई ग्रामीण लोग भी जख्मी हो गये. वहीं ललमनिया थाना प्रभारी को मालिन बेलहा गांव में एक प्रत्याशी के पक्ष लेने के आरोप में घंटो कमरे में बंद कर दिया गया. जानकारी के अनुसार फुलपरास में रात 9: बजे तक मतदान हो रहा थी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन मतदान बंद कराने पहुंची. जहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने हो हंगामा करने लगे और रात 10 बजे तक बूथ से ईवीएम मशीन नहीं उठने दिया. जिसके बाद एसडीओ डीएसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल उक्त बूथ पर पहुंचे, और लाठी चार्ज करने लगे

लाठी चार्ज होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया .ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त बूथ पर उपस्थित मतदान कर्मियो के दौरान धीमी गति से मतदान कराया जा रहा था. जिसके कारण मतदान होने में देर रात हो गयी.

वहीं झांझपट्टी आशा में भी इसी प्रकार पुलिस के सहयोग से एक प्रत्याशी द्वारा बोगस वोटिंग किये जाने के कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने अधिकारियो के वाहन को घेर लिया व रात करीब 12 बजे तक बैलेट बॉक्स को जब्त कर लिया. बाद में डीएम अमित कुमार के पहल पर बैलेट बॉक्स व चुनाव कर्मी को रिहा कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें