profilePicture

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में कोरोना का टीका, कारोबार के लिए युवाओं को मिलेगा 5 लाख अनुदान, जानें- कैबिनेट बैठक में और क्या हुए फैसले

Bihar News, CM Nitish kumar News, Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट की आज शाम बैठक हुई. इस बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. कोरोना का टीका फ्री में दिया जाएगा. बिहार वासियों को कोरोना का टीका मुफ्त दिया जायेगा. युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 20 लाख रोजगार के अवसर भी मुहैया कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 8:31 AM
an image

Bihar News, CM nitish kumar News: बिहार कैबिनेट की आज शाम बैठक हुई. इस बैठक में कुल 15 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. कोरोना का टीका फ्री में दिया जाएगा. बिहार वासियों को कोरोना का टीका मुफ्त दिया जायेगा. कैबिनेट के फैसले के आलोक में 20 लाख रोजगार को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को सभी विभागीय प्रधान सचिवों की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में सभी विभागों को यह बताने को कहा गया है कि सरकारी क्षेत्र में कितने पद सृजित किये जा सकते हैं और स्वरोजगार के कितने अवसर कौन से विभाग मुहैया करायेगा. नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में कोरोना का टीका बितरण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कैबिनेट ने युवाओं को अपना उद्यम या व्यावसाय लगाने के लिए प्रोजेक्ट लागत का 50 फीसदी (अधिकतम पांच लाख) का अनुदान दिया जायेगा तथा अधिकतम पांच लाख का कर्ज एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा. कैबिनेट ने अविवाहित महिलाओं को इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी..

Also Read: Bihar Cabinet: सातवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए 7 बड़े फैसले, इसमें BJP के कितने वादे, यहां समझिए
चुनावी वायदों पर अमल शुरू

इन फैसलों को चुनावी वायदों को जमीन पर उतारने की कोशिश के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अगले पांच सालों में भाजपा के आत्मनिर्भर बिहार और जदयू के सात निश्चय पार्ट 2 को उतारने के रूप में देखा जा रहा है. स्किल डेवलपमेंट तथा उद्यमिता पर विशेष बल देने के लिए एक अलग विभाग स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग का गठन किया जायेगा.

कैबिनेट द्वारा राज्य के हर आइटीआइ एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनाने, हर जिला में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोलने, प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूप एवं ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दी गयी. तकनीकी शिक्षा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराने पर सहमति दी गयी. राज्य में एक चिकित्सा विश्वविद्यालय और एक एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: बिहार में फिलहाल नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम नीतीश का बड़ा बयान- BJP से कोई प्रस्ताव नहीं आया
राजगीर में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना

राजगीर में एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना पर सहमति बनी. कैबिनेट ने वृद्धों के लिए सभी शहरों में आश्रय स्थल बनाने और शहर में रहनेवाले बेघर व भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन बनाने को मंजूरी दी. जन्मजात हृदय में छेद के साथ पैदा होनेवाले बच्चों के मुफ्त इलाज के लिए बाल हृदय योजना लागू की जायेगी. राज्य से बाहर काम करनेवाले कामगारों का पंचायतवार डाटा बेस तैयार किया जायेगा.

इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण बिहार विकास मिशन द्वारा किया जायेगा. जिला स्तर पर इसका अनुश्रवण प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा. कैबिनेट की बैठक में अगले कैलेंडर साल 2021 में सरकारी छुट्टियों को भी मंजूरी दी गयी.

Also Read: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश की घोषणा पर अमल, बेटियां करेंगी स्नातक पास तो मिलेंगे 50 हजार, वित्त विभाग ने बनाया प्रस्ताव

Posted By: utpal Kant

Next Article

Exit mobile version