बिहार के बाद अब दिल्ली में शराबबंदी करवाएंगे नीतीश कुमार, जानिए क्या है जदयू की योजना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब शराबबंदी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए चुनौती पेश करने वाले हैं. दरअसल, जदयू ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और इस योजना को लेकर दिल्ली प्रदेश जदयू के कार्यकर्ता काम में जुट गए है.
Liquor Ban Bihar News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पूरे राज्यभर में समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा पर है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, जदयू की ओर से बिहार के बाद अब दिल्ली में भी शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान बिहार के अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी चलेगा.
दरअसल, दिल्ली में जदयू के नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बिहार की तर्ज पर शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के द्वारा बड़ी संख्या में शराब की दुकानें खुलवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में करीब 33 शराब की दुकानें खोली गई हैं. सरकार के इस फैसले का वहां की महिलाएं विरोध भी कर रही है.
अन्ना आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू नेता संजय झा ने कहा कि लोकपाल विधेयक को लेकर दिल्ली में किए गए आंदोलन के द्वारा समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रोडक्ट अरविंद केजरीवाल बड़े ही लाजवाब निकले. केजरीवाल ने जो मुद्दे अन्ना आंदोलन के समय उठाया था, आज उन पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है.
संजय झा ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति दिल्ली के लोगों में बड़ा रुझान देखने को मिल रहा है. इसी कारण जदयू ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इस योजना पर जदयू की दिल्ली इकाई काम कर रही है. जदयू की ओर से आज किए गए इस एलान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए नई चुनौती पेश करने वाले हैं.