Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की जनसभा अब गया की जगह औरंगाबाद में होगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Bihar News समाज सुधार अभियान के तहत 4 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा अब गया की जगह औरंगाबाद में होगी. कैबिनेट विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 6:32 PM

Bihar News समाज सुधार अभियान के तहत 4 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा अब गया की जगह औरंगाबाद में होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद में गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और नवादा जिलों की जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद इन सभी जिलों के डीएम और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शराबबंदी व दहेजमुक्त विवाह तथा बाल विवाह उन्मूलन समेत सात बिंदुओं की समीक्षा करेंगे.

कैबिनेट विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि पटना से मिली सूचना के अनुसार अब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम औरंगाबाद में होगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथि वही रहेगी. बता दें कि गया में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच जगह बदले जाने की जानकारी मिली.

बताया जा रहा है कि बिहार के गया जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है. वहीं, औरंगाबाद में संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीएम एवं एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग कोविड के सभी नियमों का पालन करेंगे और मास्क लगाए रहेंगे. साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करेंगे.

बताया गया कि पुलिस लाइन मैदान से समाहरणालय तक मुख्यमंत्री अपनी कार से पहुंचेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन से समाहरणालय तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. साथ ही मकानों पर पुलिसबल की तैनाती की जाएगी.

Also Read: Bihar News: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से कहीं ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, जानें उनकी एजुकेशन

Next Article

Exit mobile version