Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर की ये मांग

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) का नाम कवि कोकिल विद्यापति (Mahakavi Vidyapati ) के नाम पर करने की मांग रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 4:54 PM

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) का नाम कवि कोकिल विद्यापति (Mahakavi Vidyapati ) के नाम पर करने की मांग रखी है. केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट की आधारभूत संरचनाओं का और विकास एवं यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी है.

अपने पत्र में सीएम नीतीश ने इस बात का भी जिक्र किया है कि 24 दिसंबर 2018 को एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में उन्‍होंने दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) का नामकरण विद्यापति एयरपोर्ट (Vidyapati Airport) करने का प्रस्ताव दिया था. तब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसपर सहमति भी दी थी, लेकिन प्रस्ताव अभी तक लंबित है.

सीएम ने बताया है कि दरभंगा एयरपोर्ट चालू होने के बाद कम समय में ही इस एयरपोर्ट का काफी लोग प्रयोग करने लगे हैं और भविष्य में इस एयरपोर्ट के विकास की काफी संभावनाएं हैं. यदि यहां आधारभूत संरचनाओं का और विकास हो और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तो शीघ्र ही यह एयरपोर्ट बड़ी संख्या में लोगों को संपर्कता प्रदान कर सकता है.

Darbhanga Airport: सीएम ने की ये मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पत्र में यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. साथ ही, अन्य विमानन कंपनियों की सेवाओं को दरभंगा एयरपोर्ट से जोड़ने तथा देश के कुछ और प्रमुख शहरों से संपर्क बढ़ाने की मांग की है. दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थायी टर्मिनल भवन बनाने और इस निर्माण के लिए एयरफोर्स की चिह्नित भूमि को दरभंगा एयरपोर्ट को अविलंब हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (कार्गो सहित) के रूप में विकसित किए जाने का भी अनुरोध केंद्र सरकार से किया है. चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने की भी मांग की गई है.

Also Read: Bengal Election: JDU,HAM और AIMIM के बाद क्या RJD भी लड़ेगी बंगाल चुनाव? तेजस्वी यादव दिया ये जवाब

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version