दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में बढ़ी कोच की संख्या, इस स्टेशन पर भी होगा श्रावणी मेला एक्सप्रेस का ठहराव

Bihar News: दानापुर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में कोच की संख्या को बढ़ाया गया दिया गया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. दूसरी ओर श्रावणी मेला स्पेशल का ठहराव सिमुलतला स्टेशन पर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 4:49 PM
an image

Bihar News: दानापुर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में कोच की संख्या को बढ़ा दिया गया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. दूसरी ओर श्रावणी मेला स्पेशल अब सिमुलतला स्टेशन पर भी रुकेगी. मोकामा और जसीडीह के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03206/03205 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन अब सिमुलतला स्टेशन पर भी रुकेगी. गाड़ी संख्या 03206 मोकामा-जसीडीह स्पेशल 11:10 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 11:12 बजे आगे रवाना होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी स्पेशल 12:50 बजे सिमुलतला पहुंचकर 12:52 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दानापुर व बेंगलूरु के बीच चलने वाली 03259/03260 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है. वहीं, अब बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में चार अतिरिक्त एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन में अब 24 कोच होंगे. जबकि, वर्तमान में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच हैं. यह बदलाव अगामी एक अगस्त से तथा एसएमभीवी, बेंगलूरू से तीन अगस्त से प्रभावी होंगे.

Also Read: बिहार: अस्पताल में पहुंचने वाले एक तिहाई मरीज वायरल कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित, जानें कारण व बचने के उपाय

यात्रियों की परेशानी और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. अभी त्योहारों का समय है. ऐसे में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. फिलहाल, सावन चल रहा है और इसके बाद लोग रक्षा बंधन और अन्य त्योहारों में लोग यात्रा करेंगे. कई लोगों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रेलवे ने दानापुर और बेंगलूरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है. इसके बाद अब इसमें कोच की संख्या में भी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है.

28 जुलाई से शुरु हुआ ट्रेन का परिचालन

दानापुर और बेंगलुरु के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीवी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक हर शुक्रवार को दानापुर से 15 बजे खुलकर रविवार को 13.00 बजे एसएमवीवी, बेंगलुरु पहुंचेगी. 28 जुलाई से इस ट्रेन का परिचालन शुरु हो चुका है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03242 बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से 27 अगस्त तक हर रविवार को 23:25 बजे बेंगलुरु से खुलकर अगले दिन 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

Also Read: बिहार: भागलपुर के नाम नया रिकॉर्ड, स्मार्ट सिटी को मिला स्ट्रीट फूड हब का दर्जा, जानें कैसे बढ़ेगा कारोबार

इस ट्रेन का ठहराव शुरुआत में आरा, बक्सर, डीडीयू में दिया गया. इससे आरा और बक्सर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. दानापुर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, काटपाडी के रास्ते एसएमवीटी, बेंगलुरु पहुंचेगी. दानापुर और बेंगलूरु के मध्य गाड़ी संख्या 03241/03242 दानापुर-एसएमवीटी-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि इसमें कोच की संख्या बढ़ाई जाए. ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से खुलेगी और सप्ताह के प्रत्येक रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से खुलेगी. स्पेशल ट्रेन 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं पर रुकेगी. इस कारण इन जगहों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. यह एक ऐसी ट्रेन है जो पूरे तरीके से वातानुकूलित है.

Also Read: बिहार: मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, स्टेशन लेने लगा आकार, बिछ रही पटरियां

सावन को लेकर रेलवे की ओर से कई स्पेशन ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इससे पहले भी पटना, भागलपुर, मुंगेर आदि को स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. इधर, श्रावणी मेले के अवसर पर चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेनों में से 04 जोड़ी ट्रेनों का झाझा और जसीडीह के मध्य स्थित सिमुलतला स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया गया है.

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन करने का भी फैसला लिया गया था. गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन सहरसा से 04.25 बजे खुलकर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर उसी दिन 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.

Exit mobile version