पटना के गांधी मैदान में दो दिनों तक आम लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है वजह

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में दो दिनों तक आम लोगों को एंट्री नहीं मिलने वाली है. यहां दो दिनों तक आम लोगों को आने की इजाजत नहीं होगी. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसे लेकर गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 12:10 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में दो दिनों तक आम लोगों को एंट्री नहीं मिलने वाली है. सरकार ने 29 जून को होने वाले आगामी त्योहार बकरीद को लेकर यह फैसला लिया है. मुस्लिम लोगों को त्योहार के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. दो दिनों तक अब यहां आम लोगों को आने की इजाजत नहीं होगी. बताया जा रहा है कि यहां इस दौरान बकरों का बाजार लगने वाला है. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसे लेकर मंगलवार को गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया था.

प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इसे लेकर जानकारी भी दी थी. उन्होने कहा था कि बुधवार 12 बजे से आम लोगों को गांधी मैदान में आने की इजाजत नहीं होगी. उनकी एंट्री बंद हो जाएगी. वहीं, बकरीद और नमाज को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. गांधी मैदान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा. यहां बकरों के खरीददार के लिए पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा. पानी की उपलब्धता को लेकर भी खास ख्याल रखा जाएगा. यहां पीने के पानी की व्यवस्था होगी.

Also Read: Bakrid 2023: चर्चा में है भागलपुर का ‘लॉकडाउन’ बकरा, रोज पीता है कोल्ड ड्रिंक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
मस्जिदों के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती

जिला प्रशासन की ओर से तमाम मस्जिदों के बाहर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पुलिस के अतिरिक्त बलो को भी लगाया गया है. मैदान में प्रवेश के लिए एक, चार और पांच के साथ दस नंबर गेट खोले गए है. गाड़ियों की एंट्री के लिए चार और पांच नंबर गेट बनाया गया है. पैदल नमाज पढ़ने वाले लोगों के लिए 10 नंबर गेट को खोला गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: गुजरात की अदालत आज तेजस्वी यादव पर ले सकती है बड़ा फैसला, मानहानि मामले पर होगी अहम सुनवाई

Next Article

Exit mobile version