Bihar News: बिहार में मानसून ने प्रवेश कर लिया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. इसी बीच नदियों का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके कारण स्थानीय लोग परेशान है. स्थानीय लोग बाढ़ की आशंका जता रहे है. लोग दहशत में है. भूमि का कटाव भी शुरू हो चुका है. पानी के बहाव और खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. अब राज्य के सभी बराजों और डैम के नक्शे की जानकारी अभियंताओं को दी जाएगी. बाढ़ से बचाव के लिए कार्यपालक अभियंता तैनात है. इन्हें बराजों और डैम का नक्शा मुहैया कराया जाएगा.
अभियंता को नक्शा मुहैया कराने के बाद बराज या डैम के माध्यम से पानी के बहाव की स्थिति का पता चल जाएगा. पानी के बहाव की स्थिति का पता करने के बाद बहाव की स्थिति का आसानी से आकलन किया जा सकेगा. साथ ही पानी के बढ़ने पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारियों को डैम की पूरी जानकारी नक्शे के अनुसार रखने का आदेश दिया गया है.
Also Read: बिहार के थाने में शराब पीकर पहुंची यूपी की महिला, दारोगा को काट लिया दांत, जमकर काटा बवाल
इस फैसले के बाद अब नेपाल के पर्वर्तीय क्षेत्रों में या अन्य क्षेत्रों में भी पानी के राज्य में होने वाले प्रवेश की सही जानकारी अभियंताओं के पास उपलब्ध हो जाएगी. बाढ़ के खतरों पर बढ़िया तरीके से काम हो सकेगा. मालूम हो कि राज्य के रोहतास जिले में इंद्रपुरी बराज है. यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बराज है. इसके जरिए पुराने शाहबाद और मगध इलाके के आठ जिलों की सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाता है. पूरे राज्य में तीन बराज है. साथ ही 10 डैम भी है.
Published By: Sakshi Shiva