बिहार: मोतिहारी में ठेकेदार को गोलियों से भून डाला, घटनास्थल पर बिखरे मिले दो दर्जन खोखे

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है. आपको बता दें कि यहां अपराधियों ने बिजली विभाग के ठेकेदार की स्कार्पियों पर दिनदहाड़े 25 गोलियां बरसाईं है. उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर आठ से दस बदमाशों ने गाड़ी रूकवा कर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 1:29 PM

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है. आपको बता दें कि यहां अपराधियों ने बिजली विभाग के ठेकेदार की स्कार्पियों पर दिनदहाड़े 25 गोलियां बरसाईं है. उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर आठ से दस बदमाशों ने गाड़ी रूकवा कर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.. इसमें बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 40 साल थी. यह घटना फेनहारा प्रखंड के इजोरबाड़ा गांव की है. हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

गाड़ी में मौजूद तीन लोग सुरक्षित

बताया जा रहा है कि गैंगवार में यह घटना हुई है. पुलिस के अनुसार 25 राउंड फायरिंग हुई है. बिजली विभाग के ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, गाड़ी में मौजूद तीन लोग पूरी तरीके से सुरक्षित है. ठेकेदार को गोली लगने के बाद इन्हें अस्पताल भी ले जाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही इनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सिंह की मां अस्पताल में भर्ती है. अपनी मां से मुलाकात करने के लिए ही यह अस्पताल में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनपर हमला किया गया.

Also Read: मणिपुर में हिंसा के बीच बिहार के लोगों को सुरक्षित लाने की तैयारी, सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश
मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने 18 खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: मरीजों को मुफ्त दवा मुहैया कराने में देश में दूसरे स्थान पर बिहार, जानिए कौन है नंबर वन राज्य..

Next Article

Exit mobile version