बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चेकिन अभियान चलाई जाएगी. कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते ही जिला प्रशासन भी सतर्कता बरतने का दिशा-निर्देश जारी किया है. गुरुवार को डुमराव में नगर पर्षद के सभागार में एसडीओ हरेंद्र राम ने वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित कर होली के दौरान शहर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिया.
कोविड 19 के मानकों का पालन कराने के साथ वार्डों में लोगों को जागरूक करने की हिदायत दी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि नप के पार्षद भी अपनी भूमिका वार्डों में निभायेंगे. होली महापर्व के दौरान उस क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर हिफाजत से रहने की सलाह देंगे.
कोविड 19 के मानकों का पालन कराने के साथ वार्डों में लोगों को जागरूक करने की हिदायत दी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने की. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि नप के पार्षद भी अपनी भूमिका वार्डों में निभायेंगे. होली महापर्व के दौरान उस क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर हिफाजत से रहने की सलाह देंगे.
उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह पर पाबंदी लगायी गयी है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क का उपयोग करने की अपील की गयी है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड पार्षदों से कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर होली पर्व संयमित तरीके से मनाये और वार्डवासियों को कोविड 19 के मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए जागरूक करें.
उन्होंने नप द्वारा नियमित रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाने की बात कही. मौके पर डीसीएलआर डीपी शाही, प्रतिनिधि दीपक तिवारी, दुर्गेश सिंह, बजेंद्र राय, अरविंद शर्मा, ब्रम्हा ठाकुर, सोनू राय, गुलाम सरवर सहित अन्य मौजूद थे.
Posted by: Radheshyam Kushwaha