Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार का चयन टीम इंडिया में वेस्टइंडीज टूर के लिए किया गया है. 12 जूलाई से इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का शुभारंभ हो रहा है. इसके लिए टीम इंडिया ने खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. मुकेश कुमार भारतीय टीम के एक तेज गेंदबाज है. बीसीसीआई की ओर से जारी की गई सूची में टेस्ट और वनडे दोनों ही में ही इनका चयन हुआ है. बता दें कि इससे पहले मुकेश ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे.
क्रिकेटर मुकेश कुमार दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इसके साथ ही, वो बायें हाथ के बल्लेबाज भी है. बचपन से ही इन्हें क्रिकेट खेलने का शौक रहा है. पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में अपना समय देने की वजह से इन्हें डांट भी पड़ती थी. परिवार की हालत उतनी ठीक नहीं थी. इसी कारण इनपर पढ़ाई कर नौकरी करने का दवाब भी बनाया गया. क्रिकेटर मुकेश कुमार के चाचा कृष्णकांत सिंह बताते है कि उसने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि जहां चाह है, वहां राह है. मुकेश कुमार की इस सफलता से उनका पूरा परिवार काफी खुश है.
भारतीय टीम में मुकेश कुमार का चयन होने पर गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने क्रिकेटर को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि मुकेश ने सिर्फ जिले का नहीं, बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. वेस्टइंडीज टूर के लिए जिलाधिकारी ने खिलाड़ी को बधाई दी है. खिलाड़ी के पिता कोलकाता में टैक्सी चलाते थे. साल 2019 में उनकी मृत्यु हो गई थी. मुकेश ने बंगाल में ही खेलते-खेलते कई लोगों से संपर्क बनाया और अपने मेहनत के बल पर नई पहचान बनाई है. हाल ही में मुकेश कुमार की सगाई भी हुई है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले