Loading election data...

पटना में बदमाशों ने छात्रा से की ठगी, जानें कैसे एटीएम कार्ड फंसा कर उड़ाए रुपए

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एटीएम कार्ड फंसा कर ठगी करने का गंभीर मामला सामने आया है. यहां हास्टल में रहने वाली छात्रा से बदमाशों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप गोलंबर के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गोलंबर का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 11:10 AM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एटीएम कार्ड फंसा कर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां हास्टल में रहने वाली छात्रा से बदमाशों ने ठगी की है. यह मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप गोलंबर के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गोलंबर का है. अनुजा कुमारी अपने खाते से रूपए निकालने गई थी. इसी बीच उसका कार्ड एटीएम में फंस गया. इसके बाद छात्रा ने वहां लगे गार्ड के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. दरअसल, बदमाशों ने यहां गार्ड के मोबाइल नंबर के नाम पर अपना नंबर चिपका दिया था.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

गार्ड के कथित नंबर पर फोन करने के बाद छात्रा को कहा गया कि वह बिस्कोमान भवन के समीप स्थित एटीएम में तैनात गार्ड से बात करवाए. ठगों ने छात्रा को एटीएम कार्ड वापस मिलने का भरोसा भी दिया. छात्रा के एटीएम से निकलते ही उसे मोबाइल पर रुपए की निकासी का मैसेज आया. इसके बाद सीवान की रहने वाली अनुजा ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: Indian Railways: पटना और मुजफ्फरपुर रूट पर 23 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी, देखें लिस्ट
एटीएम कार्ड को फंसा कर धोखाधड़ी

ठग एटीएम में गार्ड का नंबर लगाकर लोगों को अपने झांसे में ले रहे है. राजधानी से लगातार फर्जीवाड़े का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि यहां एटीएम कार्ड को फंसा कर छात्रा के साथ धोखाधड़ी की गई है. छात्रा के खाते से 19 हजार रुपए की निकासी की गई है. गार्ड का नंबर चिपकाकर ठग लोगों को भरोसे में लेकर अपना शिकार बना रहे है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी भारी हंगामे की उम्मीद, तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ी BJP

Exit mobile version