Loading election data...

पटना में बदमाशों ने की ठगी, जानें कैसे ड्राइवर ने खाते से उड़ाए लाखों रुपए

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित श्रीकृष्णपुरी थाना इलाके के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलनी में अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स से उसके ड्राइरर ने ही ठगी की घटना को घटना को अंजाम दिया है. चालक ने बैंक के खाते से दस लाख रूपए उड़ा लिए है. इसके बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया है.

By Sakshi Shiva | July 16, 2023 11:58 AM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित श्रीकृष्णपुरी थाना इलाके के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलनी में अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स से उसके ड्राइरर ने ही ठगी की घटना को घटना को अंजाम दिया है. चालक ने बैंक के खाते से दस लाख रूपए उड़ाए है. इसके अलावा घर में रखा आठ लाख का जेवर भी लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने चालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. बता दें कि बच्चा राय ने अपने गाड़ी को चलाने के लिए वैशाली के रहिमपुर जमदीश गांव के कुंदन को आठ हजार रूपए की सैलरी पर रखा था. इसके बाद चालक ने व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपित दस वर्षों से यहां काम कर रहा था. इसके बाद उसने अपने मालिक के साथ जालसाजी की है. जानकारी के अनुसार पीड़ित की हार्ट सर्जरी हुई थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे फोन पर बात करने से मना किया था.

पीड़ित के खाते से दस लाख रुपए की निकासी

पीड़ित का फोन उसके ड्राइवर के पास ही रहता था. वही, अपने मालिक के बदले लोगों से फोन पर बात करता था. पीड़ित ने अपने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि उसके ड्राइवर ने कई बार करके दस लाख रुपए की निकासी कर ली है. इसमें सबसे खास बात यह है कि कुंदन ने अपने मालिक के बैंक खाते से जुड़ा एप डाउनलोड करके इस घटना को अंजाम दिया है. उसने एक एप के जरिए कई बार करके दस लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है. पीड़ित को खाता के अपडेट करने के बाद इस बात की जानकारी मिली है कि उसके खाते से लाखों रूपए की निकासी हुई है.

Also Read: Indo-Nepal Relation: अब ट्रेन से कर सकेंगे नेपाल की यात्रा,जयनगर से बिजलपुरा तक रेल परिचालन का आज होगा उद्घाटन
घर से लाखों के जेवर की हुई चोरी

चालक अपने मालिक के साथ ठगी करने के बाद अपने घर वापस चला गया. उसने बहाना किया था कि उसके घर में शादी है. शक होने के बाद पीड़ित ने अपने घर में सामानों की छानबीन की. इसके बाद उसे पता चला कि उसके घर से लाखों के सामान गायब है. सोने का लॉकेट लगा चेन, हीरे की ब्रेसलेट, हीरे के साथ सोने की अंगुठी की चोरी हो चुकी है. इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए है. इसके बाद जब बच्चा राय ने अपने ड्राइवर को फोन किया तो उसने आने से इंकार कर दिया. साथ ही उसने फोन भी काट दिया. इसके बाद बच्चा राय ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Also Read: वंदे भारत में बिना कारण अलार्म दबा ड्राइवर से की बात तो भुगतना होगा परिणाम, जानें रेलवे से जुड़ी खास खबर
केवाइसी करने का झांसा देकर हुई ठगी

मालूम हो कि राजधानी में आय दिन ठगी की वारदात सामने आ रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट थाने के खाजपुरा निवासी संजय चौधरी के क्रेडिट कार्ड के खाते से साइबर बदमाशों ने 39 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में संजय चौधरी ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने बताया है कि किसी ने उन्हें कॉल किया और खाते से जानकारी ले ली. इसके बाद उनके खाते से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं, एक निजी कंपनी में कार्यरत व शेखपुरा माली टोला निवासी विश्वविजय कुमार को साइबर बदमाशों ने वीडियो कॉल किया और खाते का केवाइसी करने का झांसा देकर दो बार में 13 हजार रुपये की निकासी कर ली है. उक्त पैसा उनकी सैलरी का था. जैसे ही उनकी सैलरी खाते में आयी, वैसे ही साइबर बदमाशों ने फोन कर दिया. इस संबंध में विश्वविजय कुमार ने एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.


एटीएम में प्लेट फंसा कर लड़कियां कर रही थी ठगी

कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुआं थाना क्षेत्र समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में एटीएम में प्लेट फंसा कर लोगों का पैसा निकालने वाले गिरोह की दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना की राज्यभर में चर्चा हो रही है. इनमें 19 वर्षीया काजल और 20 वर्षीया स्वीटी शामिल थी. दोनों गांधी मैदान थाने के उमा सिनेमा के पास की रहने वाली हैं. दोनों के पास से सीजर और प्लेट बरामद हुआ है. इसे फंसाकर दोनों एटीएम से पैसा निकाल लिया करती थी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. दोनों की गिरफ्तारी कंकड़बाग के टेंपो स्टैंड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से की गई थी.

Published By: Sakshi Shiva

Exit mobile version