15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, नकद के साथ बाइक और सामान लूटकर हुए फरार

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, यहां बिशनपुर बाजार से दूकान बंद कर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, यहां बिशनपुर बाजार से दूकान बंद कर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को भी अंजाम दिया है. इन्हें गोली मारने के बाद अपराधी 25,000 नगद लूटकर फरार हो गए. सिर्फ इतना ही नहीं नगद के साथ ही अपराधी बाइक और सामान को लूटकर ले गए. मालूम हो कि गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी कुमार भास्कर उर्फ लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गए है.

अपराध में तीन लोग शामिल

जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र कुमार भास्कर उर्फ लोकेश को पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बाइक की डिक्की से 25,000 हजार रूपए और बाइक के साथ सामान भी लूट लिए गए. घायल व्यवसायी हनुमान नगर के बिशनपुर बाजार स्थित अपनी दूकान बंद कर घर लौट रहे थे. वहीं इस घटना को रक्सी पुल के समीप अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि अपराध में तीन लोग शामिल है.

Also Read: बिहार दिवस के अवसर पर इन पर्यटन स्थलों पर मुफ्त में घुमायेगी सरकार, आपको बस करना होगा ये काम
अपराधियों की तलाश जारी

गोली मारने के बाद अपराधी घायल व्यवसायी को उसी अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले. इसके बाद गश्ती पर निकली पुलिस टीम को घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यवसायी को डीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं पीड़ित व्यवसायी के भाई ने छह महीने पहले दूकान में चोरी के प्रयास की बात पुलिस को बताई है. दूसरी ओर सिटी एसपी सागर कुमार झा व सदर डीएसपी अमित कुमार ने भी डीएमसीएच पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की है. सिटी एसपी ने बताया कि अपराध में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है. बता दें कि घायल व्यवसायी का इलाज अब भी डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें