Bihar News : पटना कोतवाली थाने के समीप अपराधी काट रहे थे एटीएम, तभी पहुंची पुलिस, लुटने से बचा 21 लाख
एटीएम का करेंसी चेस्ट काटने में असफल रहे और इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक अपराधियों को लग गयी और सभी फरार हो गये.
पटना. कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मौर्य लोक कॉम्पलेक्स परिसर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के ऊपरी हिस्से को अपराधियों ने गैस कटर से काटा डाला. लेकिन एटीएम का करेंसी चेस्ट काटने में असफल रहे और इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक अपराधियों को लग गयी और सभी फरार हो गये. इस घटना को अंजाम देने के लिए चार अपराधी एक चारपहिया वाहन से पहुंचे थे.
एटीएम में था 21 लाख
एटीएम के अंदर से पुलिस ने एक गैस कटर, नयी ग्लब्स, पानी की तीन बोतल, लोहे की खंती व एक कटर को बरामद किया है. इसके साथ ही प्लास्टिक का एक बोरा व झोला भी मिला है. जिसमें रुपये भरकर ले जाने वाले थे. पुलिस के पहुंचने के कारण एटीएम में रहा 21 लाख रुपये बच गया. अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो अपराधी एटीएम का करेंसी चेस्ट काटने में सफल हो जाते और सारा रुपया लेकर निकल जाते.
मुंबई के हेड ऑफिस को मिल गयी एटीएम काटे जाने की जानकारी
एटीएम में किसी प्रकार के छेड़छाड़ होने पर उनके हेड ऑफिस को जानकारी मिल जाती है. इस एटीएम में भी ऐसा ही हुआ. अपराधी चारपहिया वाहन से गुरुवार की रात 2.30 बजे गैस कटर लेकर पहुंचे और सेंट्रल बैंक के एटीएम के अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद अंदर से शटर को लगा दिया. जबकि यह एटीएम 24 घंटे कार्य करता है और उसका दरवाजा खुला रहता है. अपराधियों ने गैस कटर व खंती की मदद से एटीएम के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह काट दिया. इसके बाद करेंसी चेस्ट को काट रहे थे. लेकिन एटीएम से हो रही छेड़छाड़ की जानकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित हेड ऑफिस को 2.35 में ही मिल गयी.
श्रीकृष्णापुरी थाने को मिली जानकारी
वहां से श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस को पहले मामले की जानकारी दी गयी और बताया गया कि मौर्य लोक पासपोर्ट ऑफिस के एटीएम में कुछ छेड़छाड़ की जा रही है. श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस ने तुरंत ही वायरलेस पर फ्लैश कर दिया और कोतवाली पुलिस सतर्क हुई और पासपोर्ट ऑफिस के इर्द-गिर्द सर्च करना शुरू कर दिया. दो अपराधी एटीएम के अंदर काम कर रहे थे और दो एटीएम के बाहर निगरानी रख रहे थे. पुलिस करीब तीन बजे एटीएम के समीप पहुंच गयी. इस दौरान पुलिस को आता देख कर चारों अपराधी वहां से हट गये और कुछ दूरी पर जाकर नजारा देखने लगे, लेकिन हड़बड़ी में गैस कटर व अन्य सामान एटीएम के अंदर ही छोड़ना पड़ गया.
पुलिस ने बोला धावा
इधर, पुलिस सर्च की तो कुछ भी पता नहीं चला. इसी बीच उन लोगों ने पाया कि जिस एटीएम का दरवाजा हमेशा खुला रहता है, वह बंद कैसे है? इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के शटर को उठाने की कोशिश की गयी तो वह खुल गयी. पुलिस एटीएम के अंदर का नजारा देख कर दंग रह गयी. एटीएम का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह कटा हुआ था और बगल में ही एक गैस कटर पड़ा हुआ था.
पुलिस ने तुरंत ही वायरलेस से किया फ्लैश
पुलिस ने तुरंत ही वायरलेस से फ्लैश किया और जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर व अन्य इलाकों में अपराधियों को खोजना शुरू किया. लेकिन वे लोग पुलिस को एटीएम के अंदर घुसते देख कर वहां से तुरंत ही निकल गये. अपराधियों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया था, लेकिन उसके डीवीआर के संबंध में जानकारी उन्हें नहीं मिल पायी. पुलिस को चारों बदमाशों की तस्वीर हाथ लग गयी है और पहचान की जा रही है.
गार्ड की हो चुकी है हत्या
पांच साल पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इसी एटीएम में अपराधियों ने गार्ड कुंदन मालाकार के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी और एटीएम को तोड़ कर उसमें रखे 24 लाख रुपये लेने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय भी एटीएम का करेंसी चेस्ट अपराधी काटने में असफल रहे थे. हालांकि इस घटना के बाद कोतवाली थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक कुमार को पटना के वरीय पुलिस अधिकारियों ने सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इस घटना में शामिल अपराधी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में भी चोरी करने का प्रयास
अपराधियों के निशाने पर बैंक के साथ ही एटीएम भी हैं. खास कर वैसे एटीएम हैं, जहां गार्ड की तैनाती नहीं रहती है. बीते रविवार की रात को भी अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में घुस कर चोरी करने का प्रयास किया था. हालांकि वहां गार्ड के मौजूद होने के कारण सफल नहीं हाे पाये थे और अपराधियों को भागना पड़ा था. खास बात यह है कि अपराधियों की हिम्मत इतनी है कि बगल में पुलिस बल की उपस्थिति के बावजूद उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता है.