बिहार: दानापुर में ऑटो चालक को अपराधियों ने मारी गोली, हत्या की वारदात से मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित दानापुर थाने के जनकधारी लाल रोड में शनिवार को हत्या की घटना से हड़कंप मच गया. यहां अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह घटनास्थल से हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 3:53 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में स्थित दानापुर थाने के जनकधारी लाल रोड में शनिवार को हत्या की घटना से हड़कंप मच गया. यहां अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह घटनास्थल से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक अख्तर की उसके घर में घुसकर हत्या की गई है. यह अकेले ही ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करना था.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

शनिवार सुबह ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, हत्या की वारदात के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बिहार के दो युवक महाराष्ट्र से गिरफ्तार, PUBG से हुई दोस्ती के बाद की लड़की को अगवा करने की कोशिश
मामले की जा‍ंच में जुटी पुलिस

दानापुर थानेदार सम्राट दीपक ने इस मामले में जानकारी दी है. थानेदार ने कहा है कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गयी है. लेकिन, पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. इस हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के समय मृतक में घर में कोई परिजन नही थे.पत्नी और बच्चे सभी दिल्ली गए हुए थे. मृतक की शाली का कहना है कि उसके जीजा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस मामले में आधा दर्जन लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने की तारीफ, अपनी आवाज में गाया एक्ट्रेस का ये गाना

Next Article

Exit mobile version