दानापुर. बिहार पुलिस ने बाइक चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा किया है. नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 बाइक समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर कैन्ट एरिया में आर्मी कैंटीन के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें से एक अपने साथ के मोटरसायकिल पर सवार तथा दूसरा मोटरसायकिल के लॉक को छेड़छाड़ कर खोलने का प्रयास कर रहा है.
सूचना के बाद पुलिस टीम आर्मी कैंटीन के सामने पहुंची. वहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था तथा दूसरा व्यक्ति कैटीन के सामने सड़क के किनारे लगे मोटरसाइकिल के लॉक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. पुलिस बल को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन दोनों को पकड़ लिया गया.
पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति जो मोटरसायकिल का लॉक खोलने का प्रयास कर रहा था, वह अपना नाम जितेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सुरेन्द्र राय बताया. दूसरा व्यक्ति जो मोटरसायकिल पर बैठा हुआ था, उसने अपना नाम दीपू कुमार पिता राजवंशी राय बताया. दोनों गढ़ीपट्टी दियारा थाना सोनपुर जिला छपरा के रहनेवाले हैं.
दोनों ने स्वीकार किया कि ग्रामीण भागीरथी के पुत्र रंजीत कुमार के साथ मिलकर ये लोग मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक स्थित फिल्ड में कचड़ा के पीछे राकेश कुमार को सौंप देते हैं. राकेश मोटरसाइकिल मिस्त्री है, जो गाडी का नंबर प्लेट बदल देता है. फिर उसे कम कीमत पर बेच दिया जाता है.उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस में बॉट लेते हैं.
दोनों के निशानदेही पर दानापुर थाना क्षेत्र से चोरी गयी कुल 13 मोटसाइकिल एवं मोटरसायकिल का कटा हुआ कुछ भाग जैसे टंकी, इंजन एवं शॉकर वगैरह को बरामद किया गया है. बरामद मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है. राकेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बुझावन राय सा. पानापुर थाना अकिलपुर जिला छपरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रंजीत कुमार पिता भगीरथी सा. गढीपटटी दियारा थाना सोनपुर जिला छपरा की गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं दानापुर थाना क्षेत्र से चोरी गयी अन्य मोटरसायकिल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है.