बिहार: आठ दिन से लापता अधेड़ का नीम के पेड़ से लटकता शव बरामद, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में बुधवार की सुबह देव थाना क्षेत्र के सरगांवा पंचायत सरकार भवन के समीप नीम के पेड़ से अधेड़ का शव बरामद किया गया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव मिलने के बाद देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी.
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में बुधवार की सुबह देव थाना क्षेत्र के सरगांवा पंचायत सरकार भवन के समीप नीम के पेड़ से अधेड़ का शव बरामद किया गया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव मिलने के बाद देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और हत्या व आत्महत्या की चर्चाएं छिड़ गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक की पहचान देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के दुलारे पंचायत बरवासोई गांव निवासी हरि भोक्ता के 50 वर्षीय पुत्र मुंगेश्वर भोक्ता के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मुंगेश्वर भोक्ता आठ दिन पूर्व अपने परिवार को यह कहकर घर से निकला था कि वह कमाने जा रहा है और जल्द लौट जायेगा. इसके बाद से मुंगेश्वर के बारे में परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं थी. परिवार के लोग शख्स की खोजबीन में जुटे थे. वहीं, बुधवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने सरगावां पंचायत सरकार भवन के समीप नीम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता देखा. उक्त लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ देव थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, एसआई राहुल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पेड़ से उतरवाया.
Also Read: पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप, एयरपोर्ट निदेशक को फोन कर दी धमकी, SSP ने की पुष्टी
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
गौरतलब है कि मृतक के जेब से छानबीन की गई तो एक आधार कार्ड और एक श्रम कार्ड प्राप्त हुआ. इससे उसकी पहचान बरवासोई गांव निवासी हरि भोक्ता के पुत्र मुंगेश्वर भोक्ता के रूप में हुई है. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर उन्हें घटनास्थल पर बुलाया गया. परिजनों ने शव की पहचान मुंगेश्वर की. बता दें कि मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के पुत्र व अन्य परिजनों ने बताया कि आठ दिन पहले घर से मजदूरी के लिए निकले थे,जिसके बाद लापता हो गये. इधर देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया से व्यक्ति की हत्या कर पेड़ से लटकाया हुआ प्रतीत हो रहा है.