13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिवहर में बीच सड़क पर मिला किशोर का शव, परिजनों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का लगाया आरोप

Bihar News: बिहार के शिवहर जिले में सड़क पर एक किशोर का शव बरामद किया गया है. घटना रविवार सुबह मथुरापुर बाजार के पास की है. यहां किशोर का शव सड़क पर मिला है. परिजनों का आरोप है कि किशोर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है.

Bihar News: बिहार के शिवहर जिले में सड़क पर किशोर का शव बरामद किया गया है. घटना रविवार सुबह मथुरापुर बाजार के पास की है. यहां किशोर का शव सड़क पर मिला है. परिजनों का आरोप है कि किशोर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि हत्या की वारदात को सड़क हादसे का रूप देने के लिए एनएच पर फेंक दिया गया. वहीं. इस घटना के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी कौशल पांडेय के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ कुल्लू के रूप में हुई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मथुरापुर के पास एनएच को जाम कर दिया. साथ ही जमकर बवाल किया. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

Also Read: पटना के शॉपिंग मॉल में बिक रहे भागलपुरी आम, जानें आकर्षक जैविक जर्दालू की कीमत व खासियत
पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक किशोर कुल्लू गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से जुड़े काम को करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात ट्रैक्टर मालिक उसे बुलाकर ले गया था. इसके बाद सुबह में किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही इस घटना को लेकर जमकर बवाल किया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम: पटना के वार्ड नंबर 58 में मेयर सीता साहू की बहू का जलवा, देखें परिणाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें