Bihar News: भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत पर जानलेवा हमला, इससे पहले भी हो चुका है अटैक

Bihar News: भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय राम नारायण दास पर एक बार फिर से हमला हुआ है. महंत जय नारायण दास अपने आवास पर जा रहे थे. इस दौरान कुछ अपराधियों ने उन्हें अगवा करना चाहा. उन पर पिस्टल के बट से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.

By Aniket Kumar | December 15, 2024 7:54 PM

Bihar News: राजधानी पटना में भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय राम नारायण दास पर एक बार फिर से हमला हुआ है. अपराधियों ने अपहरण और हत्या की कोशिश की घटना को अंजाम दिया है. मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज भीखम दास ठाकुरबारी से जुड़ा हुआ है, जिसमें लगभग 30 लाख रुपए गबन करने के मामले में आवाज उठाने पर भीखम दास ठाकुरबारी के महंत जय नारायण दास सहित भीखम दास ठाकुरबाड़ी के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार को जान से मारने की कोशिश बीते दिनों की गई थी. मामले की शिकायत कदमकुआं थाने में दर्ज की गई है.

पिस्टल के बट से अपराधियो ने किया था हमला

पुलिस ने मामले में घटना के एक मुख्य आरोपित पूर्व के महंत रहे विमल दास को नौबतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही 3 अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. बीते 11 दिसंबर को भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय नारायण दास अपने आवास पर जा रहे थे. इस दौरान कुछ अपराधियों ने उन्हें अगवा करना चाहा. उन पर पिस्टल के बट से हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.

महंत ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की

हालांकि, घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसे देखकर अपराधी घायल जय नारायण दास को छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने घायल महंत जय नारायण दास को इनकम टैक्स गोलंबर गार्डनर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल जय नारायण दास का प्राथमिक उपचार हुआ. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसके बाद पीड़ित जय नारायण दास ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए अपने सुरक्षा की मांग की है. दरअसल, दो बार हुए हमले में जय नारायण दास बाल बाल बचे हैं.

ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तारीखों में किया बदलाव

केस उठाने की मिल रही धमकी

पीड़ित महंत जय नारायण दास के अनुसार, बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज मामले में करवाई जारी है. वही घटना में शामिल अपराधी लगातार उन्हें केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें, घटना में शामिल रौशन शुक्ला, रूपेश सिंह और शैलेश शर्मा को नामजद आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version