18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बड़ी मांग, महिला वकीलों को भी नियुक्ति में मिले आरक्षण

Bihar News: पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता छाया मिश्र ने वकीलों की नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण मिलने की मांग की है. साथ ही इन्होंने सरकारी वकीलों की प्रतिनियुक्ति के नियम में परिवर्तन को सही ठहराया है.

Bihar News: पटना उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता छाया मिश्र ने वकीलों की नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण मिलने की बड़ी मांग की है. दरअसल, शनिवार को इन्होंने राज्य सरकार द्वारा मंत्रिमंडल के उस निर्णय का स्वागत किया है. जिसके अनुसार सरकारी वकीलों की प्रतिनियुक्ति के नियम में परिवर्तन किया गया है. साथ ही छाया मिश्र ने कहा कि मंत्री परिषद ने सही निर्णय लिया है. यह फैसला सही है कि प्रधान एडवोकेट जनरल,राज्य के प्रधान विधि सचिव और विधि विभाग के संयुक्त सचिव की समिति सर्वोच्च न्यायालय से लेकर निचली अदालतों में सरकारी वकीलों की नियुक्ति करेगी.

‘मेरिट पर होनी चाहिए नियुक्तियां’

अधिवक्ता ने जानकारी दी कि यह प्रावधान साल 2021 के नियम जिसमें राज्य के प्रमुख गृह सचिव, प्रमुख सचिव कार्मिक विभाग को अधिकार दिया जाता था. इसमें सुधार लाता है और विधि विशेषज्ञों को सरकारी वकीलों की नियुक्ति का सुझाव देने का अधिकार देता है. छाया मिश्र ने बताया कि नई व्यवस्था से पारदर्शिता और निष्पक्षता आएगी. उन्होंने सुझाव दिया कि नियुक्तियां मेरिट पर होनी चाहिए. इन्होंने यह भी कहा कि नियुक्तियां राजनीतिक प्रतिबद्धता और जाति के आधार पर नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर इन्होंने सबसे बड़ी मांग की है कि महिलाओं को नियुक्ति में आरक्षण मिलनी चाहिए.

Also Read: बिहार: सोन, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, एक महीने पहले गर्मी के प्रकोप से सूखने के कगार पर थी नदियां
महिला वकीलों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की मांग

छाया मिश्र ने यह भी मांग की है कि सभी नियुक्ति में 35 प्रतिशत स्थान महिला वकीलों के लिए निर्धारित किया जाए. महिला और बच्चों के खिलाफ अपराधों के गठित विशेष न्यायालय, ट्रिब्यूनल, फोरम में सिर्फ महिला वकीलों को ही सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पैरवी के लिए रखा जाये. अगर ऐसा किया जाता है तो, न्याय प्रक्रिया में सहायता मिलेगी.

Also Read: Sawan Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना “ए भोले बाबा” रिलीज, इंटरनेट पर गाने ने मचाई धूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें