पटना: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में ही इस सीजन का रिकॉर्ड टूट गया. बुधवार को जिले में एक साल की बच्ची समेत 68 नये डेंगू मरीज चिह्नित किये गये, जो इस सीजन की सबसे अधिक संख्या है. मंगलवार को जिले में डेंगू के 60 मरीज मिले थे. नये मरीजों में सबसे अधिक पीएमसीएच में 28, एनएमसीएच में 16 और आइजीआइएमएस में चार और 20 अन्य मरीज प्राइवेट लैब में जांच में पाये गये.
इसके साथ ही जिले में अब तक कुल डेंगू मरीजों की संख्या 301 पहुंच गयी है. 24 घंटे में सात डेंगू मरीजों संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती किया गया है. सूत्रों का कहना है कि निजी अस्पतालों में भर्ती सभी मरीजों की रिपोर्ट हुई, तो जिले भर में नये मरीजों का आंकड़ा सौ से पार पहुंच जायेगा.
24 घंटे में आठ बच्चे व 10 किशोर डेंगू की चपेट में आयें हैं. वहीं, नये मरीज ट्रांसपोर्ट नगर, मछली गली, समनपुरा, फ्रेंड कॉलोनी, पुलिस लाइन, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, अशोक नगर, पत्रकार नगर, गोला रोड, शास्त्रीनगर, महेंद्रू आदि इलाके से मिले हैं. वहीं, अशोक नगर में एक ही परिवार के तीन लोग डेंगू पॉजिटिव हुए हैं. इनमें एक बच्चा है.