Bihar News: बिहार में नयी सरकार गठन के बाद मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सहित 13 मंत्रियों को सरकारी बंगले का आवंटन किया गया है. हालांकि इनमें से तीन मंत्रियों को पहले से आवंटित बंगले का आवंटन इस बार फिर से किया गया है. इनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी शामिल हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पहले उपमुख्यमंत्री के नाम पर आवंटित बंगला दिया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
उपमुख्यमंत्री सह वित्त, वाणिज्य कर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद को 5, देशरत्न मार्ग आवंटित किया गया है. यह बंगला पहले से उपमुख्यमंत्री के नाम से आवंटित था.
उपमुख्यमंत्री सह पंचायती राज, पिछड़ा और अतिपिछड़ा कल्याण, उद्योग विभाग की मंत्री रेणु देवी को 3, स्ट्रैंड रोड बंगला आवंटित किया गया है. इसके पहले यह बंगला पूर्व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के नाम से आवंटित था, लेकिन वे विधानसभा चुनाव हार गये थे.
ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी को 5, सर्कुलर रोड का बंगला आवंटित हुआ है. इसके पहले यह बंगला पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव को आवंटित किया गया था, लेकिन वे मंत्री नहीं बने हैं.
ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पहले से आवंटित 1, स्ट्रैंड रोड का बंगला ही फिर से दिया गया है. भवन निर्माण, शिक्षा, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रावैधिकी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को पहले से आवंटित 2, पोलो रोड का बंगला फिर से दिया गया है.
परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी को 23 एम, स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित किया गया है. लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन को 25 एम, स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित किया गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी को 6, स्ट्रैंड रोड का बंगला आवंटित किया गया है. इसके पहले यह बंगला पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा को आवंटित किया गया था.
स्वास्थ्य, कला संस्कृति एवं युवा सहित पथ निर्माण विभाग के मंत्री मंगल पांडेय को पहले से आवंटित 4, टेलर रोड का बंगला फिर से दिया गया है. कृषि, सहकारिता, गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12, बेली रोड का बंगला आवंटित किया गया है.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान को 43, हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है. श्रम संसाधन, पर्यटन और खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जीवेश कुमार को 5, पोलो रोड का बंगला आवंटित किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार सहित विधि विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार को 33ए, हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM Modi के विशेष कार्यक्रम के लिए बिहार में विशेष इंतजाम, जानिए क्या है BJP का प्लान
Posted By: Utpal Kant