Bihar News: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह परिणाम यह संदेश देता है कि विपक्ष की एकजुटता से जीत मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव के साथ हम सभी विपक्षी एकता पर काम कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘हम तो पहले ही बोले कि हनुमान जी भाजपा पर नाराज है.’
भाजपा की कर्नाटक विधानसभा में हार पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सिर्फ बीजेपी की हार नहीं है. बल्कि, उसके साथ भाजपा का साथ देने वाले सभी की हार है. यह भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की हार है. डिप्टी सीएम के अनुसार एकजुट होने पर आगे भी विपक्ष को जीत जरूर मिलेगी. तेजस्वी यादव ने जानकारी दी है कि सीएम नीतीश या फिर उनका प्रधानमंत्री बनने का लक्ष्य नहीं है. बल्कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि वह यह है कि गरीबी को हटाया जा सके.
Also Read: बिहार: दो लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली जल्द, योग्य कैंडिडेट दें सकेंगे तीन एग्जाम, जानें कब होगी परीक्षा
उपमुख्यमंत्री के अनुसार गरीबी के साथ ही बेरोजगारी हटाने के लिए काम होना चाहिए. देश में किसान, मजदूर, सैनिकों और महंगाई हटाने के लिए काम करना चाहिए. इसके अलावा आम लोगों के लिए काम होना चाहिए. डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि वह इस काम में लगे हुए है. मालूम हो कि तीन दशक के बाद कांग्रेस को किसी विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिली है. बताया जा रहा है कि इसमें मुस्लिम वोटर का बहुत बड़ा हाथ है. कर्नाटक के चुनाव में नौ मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. दूसरी ओर बीजेपी चुनाव हार गई, जिसपर डिप्टी सीएम का बयान सामने आया है.
Published By: Sakshi Shiva