23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: डिजिटल एक्स-रे मशीन को चट कर गये चुंटे और चूहे, विधायक बोले- जल्द हो गिरफ्तारी

बिहार के थानों में चूहों द्वारा शराब पीने की घटना के बाद गया के मखदुमपुर स्थित एक अस्पताल में एक्स-रे मशीन को चुंटे और चूहों के द्वारा नष्ट करने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने इस मामले में चुंटे और चूहों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Gaya News: बिहार में गया जिले के मखदुमपुर स्थित सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल के एक्स-रे मशीन को चालू होने से पहले चुंटे ने खा लिया. मामला तब सामने आया, जब स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा डिजिटल एक्स-रे मशीन जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये है और 15 अगस्त को इस मशीन को चालू होना था. जब उस मशीन को चालू करवाया और तो एक भी एक्स-रे सही नहीं निकला.

एक्स-रे मशीन को इस हालत में देख विधायक ने आपत्ति जताई, तो डॉक्टरों ने बताया कि दिक्कत हमलोगों में नहीं मशीन में है. इस मशीन को चुंटों ने खा लिया है. हैदराबाद से दूसरी मशीन की मांग की गई है. मशीन आने के बाद लोगों को रेफरल अस्पताल में एक्स-रे का सुविधा मिलेगा. इतना सुनना था कि विधायक भड़क उठे और उन्होंने मशीन सप्लाई करने वाले कांट्रेक्टर से फोन पर बात की.

कांट्रेक्टर ने विधायक को बताया हुजूर मशीन खराब है. इसमें हमारी कोई गलती नहीं है. हमने तो मशीन ठीक दिया था. गलती वहां के चुंटों की है, जो पूरा एक्स-रे मशीन को खा लिया. हैदराबाद से दूसरी मशीन मंगवाई जा रही है. दूसरी मशीन आने के बाद ही कुछ हो आएगा. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने कहा के मैं जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से मिलकर बिहार से चुंटों और चूहे की गिरफ्तारी की मांग करूंगा.

विधायक सतीश कुमार ने कहा कि बिहार में तो गजबे हाल है, थाने से चूहा दारू पी जाता है और हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन चुंटा खा जाता है. जिस राज्य के मुखिया चुंटे और चूहे पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं, वैसे लोगों को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि चुंटे और चूहे पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मैं आंदोलन करूंगा. बिहार से चुंटे और चूहे की गिरफ्तारी हो और नहीं तो नीतीश कुमार इस्तीफा दें, क्योंकि उनके राज में लॉकडाउन करके इंसानों को घर में कैद किया जाता है और चुंटे और चूहे को खुलेआम छोड़ दिया जाता है.

सतीश कुमार ने कहा कि थाने में घुसकर चूहा दारू पी जाता है और अब तक पुलिस चूहे को गिरफ्तार नहीं कर पाई. इधर, मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के एक्स-रे मशीन को चुंटे ने खा लिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चुंटे और चूहे की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुंटे और चूहे के खेल में शामिल दोषी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इस तरह के खेल में लिप्त हैं. उन्होंने कहा के इसकी जांच होनी चाहिए और सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग करूंगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड पहुंचा पटना हाई कोर्ट, उच्च स्तरीय समिति से जांच की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें