17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पहले शादी फिर जमीन पर कब्जा, बिहार में आदिवासियों के साथ हो रहा धोखाधड़ी का गंदा ’खेल’

Bihar News: झारखंड के बाद अब बिहार के आदिवासियों के साथ भी धोखाधड़ी का खेल चल रहा है. गैर आदिवासी विदेशी लोग आदिवासी महिलाओं के साथ पहले शादी करते हैं और फिर उनके जमीन पर कब्जा कर लेते हैं.

Bihar News: गैर आदिवासी संगठनों की तरफ से आदिवासी युवकों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. वहीं अवैध रूप से भारत आए विदेशी नागरिक आदिवासी युवतियों या महिलाओं से शादी कर उसकी संपत्ति पर भी कब्जा कर रहे हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सभी आयुक्त, डीएम, एसएसपी एवं एसपी को आदिवासी इलाकों में विशेष नजर रखने को कहा गया है. इससे पहले झारखंड में आदिवासी युवतियों से शादी करके उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के मामले सामने आ चुके हैं. अब बिहार के आदिवासियों को लेकर भी इस तरह का इनपुट मिला है. इनपुट मिलने के बाद गृह विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

गैर आदिवासी संगठनों पर रखें कड़ी नजर 

विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण बात आदिवासी युवतियों और महिलाओं की संपत्ति हड़पने की है. आदिवासी समुदाय में इससे अशांति फैल रही है. इसे देखते हुए यह जरूरी है कि पुलिस और प्रशासन आदिवासी युवाओं के साथ काम करने वाले विभिन्न गैर-आदिवासी कार्यकर्ताओं और संगठनों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे. साथ ही जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती आदिवासी बहुल इलाके में है, वे अधिक सजग रहें. इस तरह की किसी भी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखें. 

ALSO READ: Bihar Politics: लालू के बिखरते ‘MY’ को साधने निकले तेजस्वी यादव, 15 दिसंबर से इन जिलों में करेंगे संवाद यात्रा

बगहा में अधिक आदिवासी

तिरहुत प्रमंडल में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में आदिवासियों की संख्या बहुत है. इसके अलावा बिहार के बांका, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा जिलों में आदिवासियों की संख्या काफी है. मुजफ्फरपुर में भी खरवार आदिवासी पाए जाते हैं. इन जिलों में पुलिस और प्रशासन को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है.

ALSO READ: Bihar Crime News: बेलगाम हुए अपराधी! नवादा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें