Bihar News: पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी 1.5 लाख का घूस लेते गिरफ्तार, अधिकारियों ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
Bihar News: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को पूर्णिया (Purnea) के जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा को डेढ़ लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया के गुलाबबाग मोकाम लकड़ी पट्टी के निवासी बमबम आलोक चौधरी ने 14 दिसंबर को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार को पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा को डेढ़ लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूर्णिया के गुलाबबाग मोकाम लकड़ी पट्टी के निवासी बमबम आलोक चौधरी ने 14 दिसंबर को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन पर आरोप लगाया गया था कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं चपरासी अजय द्वारा दुकान की लाइसेंस की दोबारा बहाली के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग की जा रही है. शिकायत के बाद निगरानी की ओर से आरोप का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के बाद इस कांड को ट्रैप करने के लिए पुलिस डीएसपी विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया.
टीम ने छापेमारी की और पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी को उनके कार्यालय कक्ष में 1.5 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद भागलपुर निगरानी कोर्ट में उनको उपस्थित किया जायेगा.
जिला कृषि पदाधिकारी को लाया गया पटना
पूर्णिया में गिरफ्तार करने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा को लेकर निगरानी टीम जलालगढ़ पहुंची. जलालगढ़ स्थित शेरे पंजाब चंड़ीगढ़ ढाबा में रूककर निगरानी टीम ने रुपये का मिलान व अन्य कानूनी कागजी प्रक्रिया की. निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक विमलेंदु कुमार वर्मा ने बताया कि रिश्वत के रुपये के मिलान सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार कर पटना ले जाया जा रहा है.
शिकायतकर्ता खाद-बीज व्यवसायी बमबम आलोक चौधरी ने आरोप लगाया कि दुकान का रद्द लाइसेंस को फिर से बहाल करने के लिए दो कृषि पदाधिकारी ने दो लाख रुपये रिश्वत मांगा था. उसने 50 हजार रुपये पूर्व में रिश्वत के तौर पर दिया और निगरानी विभाग को इसकी शिकायत की थी.
Also Read: Bihar Politics: Tejashwi Yadav की भविष्यवाणी पर मांझी की मुहर, बोले- 2021 में फिर से चुनाव को लेकर सहमत, लेकिन…
डीएओ के विरोध में कई दिनों चली थी खाद-बीज दुकानदारों की हड़ताल
हाल के दिनों में विवादास्पद कार्रवाई को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा चर्चा में रहे. खाद-बीज व्यवसायी संघ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला था औरउन पर उर्वरक विक्रेताओं से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. काफी दिनों तक खाद-बीज विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख थीं. बाद में वरीय अधिकारियों की पहल पर दुकानें खोली गई. इधर, काफी संख्या में खाद-बीज दुकानदारों के लाइसेंस जिला कृषि पदाधिकारी ने रद्द कर दिये थे.
Posted by: Utpal kant