Bihar News: बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में चिकित्सकों ने एक मरीज को ऑपरेशन के नाम पर चीरा लगाकर छोड़ दिया है. इसके कुछ देर के बाद टांका लगाकर मरीज को ऑपरेशन थियेटर से वापस भेज दिया गया. इस मामले को लेकर मरीज व परिजनों ने अधीक्षक डॉ अलका झा से लिखित शिकायत की है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षक ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. इसमें उपाधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार व मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एके मेहता को शामिल मिया गया है. इसके बाद मंगलवार से कमेटी ने जांच प्रारंभ कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ऑर्थो विभाग में एक मरीज आपरेशन कराने पहुंचा था. डॉक्टर उसे सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर ले गये. वहां चिकित्सकों द्वारा आपरेशन शुरू करने के लिए मरीज को चीरा लगाया गया. बाद में किसी कारणवश ऑपरेशन नहीं किया गया. चीरा में टांका लगाकर मरीज को बाहर कर दिया गया. बताया गया कि मामला ऑर्थो विभाग के अध्यक्ष डॉ रामाशीष की यूनिट का है. इसे लेकर अधीक्षक डॉ अलका झा ने विभागाध्यक्ष से बातचीत भी की है. उन्हें बताया गया कि कुछ जूनियर डॉक्टरों ने ऐसा किया है. लेकिन, असलियत जांच के बाद सामने आयेगी.
Also Read: बिहार: किसानों को सरकार देगी लाखों का अनुदान, इस फल का बाग लगाने पर मुफ्त में मिलेंगे पौधे, यहां से करें आवेदन
परिजनों की ओर से अधीक्षक से इस बाबत शिकायत की गयी है. मामले को लेकर अधीक्षक की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. मंगलवार से जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
Published By: Sakshi Shiva