बिहार: डॉक्टर ने दूरबीन विधि से किया कंधे का ऑपरेशन, मरीज को मिली नई जिंदगी

Bihar News: बिहार के एक डॉक्टर ने कंधे का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी है. खास बात यह है कि यह ऑपरेशन दूरबीन विधि के जरिए किया गया है. चार मरीजों का ऑपरेशन डॉक्टर ने किया है और उन्हें नया जीवन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2023 3:27 PM

Bihar News: बिहार के पटना में डॉक्टर एके सिन्हा ने कंधे का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी है. उन्होंने कंधा छटकने के चार ऑपरेशन बीते दस दिन में किए है. चार ऑपरेशन किए गए है. सभी चारों ऑपरेशन ऑर्थोस्कोपिक या दूरबीन विधि से किए गए हैं. इसकी वजह से ऑपरेशन वाली जगह पर मामूली छेद किया गया और उसी से छटके हुए बैंकर्ट्स रिपेयर किया गया और सुचर इंप्लांट या प्रत्यारोपण किया गया है. ऑपरेशन के अगले दिन ही सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई. यह ऑपरेशन बिहार के जाने माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एके सिन्हा और उनकी टीम ने किया है. बता दें कि मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, डॉक्टर ने इन्हें नया जीवन दिया है.


‘हाथ की ताकत हो जाती है खत्म’

इस ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर सिन्हा के सहयोगी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आयुष ने बताया कि खेलकूद या चोट की वजह से कंधे का जोड़ या ज्वाइंट अपनी जगह से डिस्लोकेट हो जाता है. इसका अर्थ है कि यह अपने जगह से हट जाता है. इसी को कंधा छटकना कहते हैं. इस स्थिति में कंधा लटक जाता है, तब हाथ की ताकत खत्म हो जाती है. इन चारों केस में चोट की वजह से कंधा का ज्वाइंट खिसक गया था. ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. सभी मरीज पूरी तरह ठीक हैं. जिन मरीजों का ऑपरेशन किया गया, उसमें तीन बिहार और एक उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं. ऑपरेशन में औसतन एक से डेढ़ घंटा का वक्त लगा. सभी ऑपरेशन हॉस्पिटल में हुए.

Also Read: बिहार: महिला रग्बी टीम ने नेशनल गेम्स में बढ़ाया मान, पैरा एशियाई खेल में वैशाली के प्रमोद भगत ने जीता स्वर्ण
केशव नेलिंग पद्धति का होता है प्रयोग

गौरतलब है कि डॉक्टर ने पहले भी कई मरीजों को नया जीवन दिया है. खासकर स्पाइन, लिंगामेंट और हड्डी संबंधित बीमारी के इलाज में इनकी खास पहचान है. ट्रॉमा की स्थिति में गंभीर व मल्टीपल फै्रक्चर का सफलता पूर्वक इलाज इन्होंने किया है. फै्रक्चर के इलाज के लिए नेलिंग (रड लगाना) में डॉक्टर को महारत हासिल है. इलाज किए गए नेलिंग की विशिष्ट पद्धति ‘केशव नेलिंग’ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इस पद्धति से टूटी हुई हड्डियों को पूरी दुनिया में जोड़ा जाता है. डॉक्टर इसका उपयोग कर मरीज को नयी जीवन देते हैं.

Also Read: बिहार: इमामुल हक अंसारी के घर दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी, साइबर कैफे में भी रेड, जानें पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version