बिहार में सड़क किनारे नवजात को नोचते रहे कुत्ते, देखते रहे राह चलते लोग

बांका स्थित बाराहाट क्षेत्र के भेड़ा मोड़ चौक पर एक लावारिस नवजात को कुछ कुत्ते नोच रहे थे. यह दृश्य जैसे ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखी आसपास में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते पूरे बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि, लावारिस नवजात मृत अवस्था में था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 12:04 PM

बांका स्थित बाराहाट क्षेत्र के भेड़ा मोड़ चौक पर एक लावारिस नवजात को कुछ कुत्ते नोच रहे थे. यह दृश्य जैसे ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा आसपास में सनसनी फैल गयी. कुछ ही देर में पूरे बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि, लावारिस नवजात मृत अवस्था में था, लेकिन राहगीरों और दुकानदारों के सामने उस नवजात के शरीर को कुत्ता नोचते रहे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने कुत्ते को वहां से भगाने का प्रयास तक नहीं किया और ना ही नवजात के शरीर को हटाने का प्रयास किया. इसके कुछ ही देर बाद कुत्तों के झुंड वहां से नवजात के शरीर को लेकर भाग गये और काफी देर तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. इस बीच अस्पताल से कुछ सफाई कर्मी भी वहां पहुंचे, लेकिन छानबीन के बाद पता चला कि सरकारी अस्पताल में किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है.

अवैध क्लीनिक पर लोगों को शक

जिले में स्थित चौक पर लावारिस नवजात के पाये जाने और कुत्तों के झुंड की ओर से नोचने खसोटने की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में एक बार फिर संचालित अवैध क्लीनिक पर लोग शक कर रहें है. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास तकरीबन आधा दर्जन अवैध प्राइवेट क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. यहां पर कई अप्रशिक्षित चिकित्सक नर्स और दाई कार्यरत हैं. इन क्लिनिकों में आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

Also Read: बिहार दिवस के अवसर पर इन पर्यटन स्थलों पर मुफ्त भ्रमण, जानिए आपके लिए और क्या होगा खास…
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जांच की कही बात

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास ने बताया कि उन्हें भी लावारिस नवजात के चौक पर होने की सूचना प्राप्त हुई थी, उन्होंने मौके पर चिकित्सा दल को भेजकर जांच पड़ताल करवायी. अस्पताल में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. उन्होंने क्षेत्र में अवैध क्लीनिक संचालन को लेकर शीघ्र ही वरीय अधिकारी को सूचित कर ऐसे लोगों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाने की बात कही है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version