पटना से टाटा के लिए डबल डेकर AC बस की शुरूआत, जानें किराया और टाइमिंग की पूरी डिटेल
Bihar News: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से पटना और टाटा के बीच बस सेवा की शुरूआत की गई है. इससे पटना से टाटा जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. लोगों को पटना से टाटा जाने में सुविधा होगी. क्योंकि इस बस में कई खासियत है.
Bihar News: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से पटना और टाटा के बीच बस सेवा की शुरूआत की गई है. इससे पटना से टाटा जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. लोगों को पटना से टाटा जाने में सुविधा होगी. क्योंकि इस बस में कई खासियत है. निगम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक अभिजीत कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों के साथ ही पर्यटकों की मांग पर इस नये बस का शुभारंभ किया गया है.
डबल डेकर बस में कुल 38 स्लीपर सीटें
प्रबंधक अभिजीत कुमार ने कहा कि आगे चलकर जल्द ही अन्य रूटों पर भी बस सेवा की शुरूआत की जाएगी. यह बस कई मायनों में खास है. पहली बात तो यह है कि यह बस डबल डेकर है. इस बस में कुल 38 स्लीपर सीटें है. राजधानी पटना से टाटा जाने के लिए यह बस आर ब्लॉक स्थित कौटिल्य विहार के पर्यटन काउंटर के समीप से शाम के सात बते खुलेगी. इसके बाद यह सुबह के पांच बजे टाटा पहुंचेगी.
Also Read: Vande Bharat Express: पटना से रांची का सफर महज 378 किलोमीटर का, जानें नये रूट से बचेगा कितना समय
निगम कार्यालय से होगी टिकट की बुकिंग
लोवर स्लीपर को बुक करने के लिए 1300 रूपये का किराया देना होगा. वहीं, अपर स्लीपर की बुकिंग के लिए 1200 रूपये के किराये का भुगतान करना होगा. फिलहाल, पटना से टाटा का सफर तय करने वाले यात्री निगम कार्यालय से टिकट की बुकिंग करवा सकते है. इसके बाद जल्द ही ऑनलाइन भी बस के टिकट के बुक किया जा सकेगा. फिलहाल, यात्रियों को इस बस से काफी फायदा होने वाला है. यह नयी बस डबस डेकर है और इस बस में कुल 38 स्लीपर सीटें है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: समस्तीपुर में अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार दो भाई को कुचला, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन