12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! सप्तक्रांति एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह एक्टिव, पलक झपकते ही बनाते है शिकार

Bihar News: बिहार में नशाखुरानी गिरोह एक्टिव है. यह लोगों को अपना शिकार बनाते है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. यहां आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में नशा खिला कर गोपालगंज के यात्री को लूट लिया गया है.

Bihar News: बिहार में नशाखुरानी गिरोह एक्टिव हो गया है. यह लोगों को अपना शिकार बनाते है. यह आम तौर पर नशा युक्त लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी, बिस्कुट, प्रसाद अन्य खाद्य सामग्री देकर बेहोश कर देते है. इसके बाद लूट कर फरार हो जाते है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. यहां आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में नशा खिला कर गोपालगंज के यात्री को लूट लिया गया. शनिवार को जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर पीड़ित यात्री बोगी में ही अचेतावस्था में मिला.

पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी

पीड़ित की पहचान गोपालगंज के धरहरा के विनोद राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जब सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रुकी. इसी दौरान कैरेज के कर्मी गेट, खिड़की बंद करने गये. उन लोगों ने विनोद राम को जनरल बोगी डी टू में बेहोश पाया. बेहोशी की हालत में शख्स के बरामद होने के बाद जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. रेलवे के डॉक्टर शालीग्राम कुमार भी मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. पीड़ित की जांच की गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बीच उसके परिजन भी मुजफ्फरपुर पहुंच गये. इसके बाद पीड़ित ने पूरी कहानी बतायी. वह वर्तमान में सदर अस्पताल में भर्ती है.

Also Read: बिहार: दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता ने दबंगों पर लगाया मारपीट का आरोप, जानें पूरा मामला

विनोद दिल्ली में करता है वेल्डिंग का काम

विनोद राम के छोटे भाई विकास राम ने बताया कि विनोद दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता है. वह दिल्ली से गोरखपुर के लिए चला था. गोरखपुर से उसे गोपालगंज जाना था. लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद उनलोगों ने उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया. इस बीच एक रेल यात्री ने कॉल रिसीव किया और बताया कि जिसका मोबाइल है, वह नशा खुरानी का शिकार हो गया है. उसका सभी सामान चोरी हो गया है. मोबाइल बच गया है. ट्रेन गोरखपुर से काफी आगे निकल चुकी है. इसके बाद वे लोग मुजफ्फरपुर के लिए किराये की गाड़ी से चले और यहां पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें