Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों की मौज, 2025 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखें लिस्ट

Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है. स्कूल में कुल 72 दिनों की छुट्टी होगी. समर वेकेशन को लेकर 2 से 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे.

By Abhinandan Pandey | December 4, 2024 9:16 AM
an image

Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में IAS केके पाठक के आदेश को एक बार फिर पलट दिया गया है. जारी कैलेंडर के अनुसार महापुरुषों की जयंती पर राज्य के स्कूल बंद रहेंगे. सरकार ने 2025 के कैलेंडर में विंटर वेकेशन को भी जगह दी है. 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्कूल बंद रखे जाएंगे.

वहीं समर वेकेशन को लेकर 2 से 21 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. रक्षाबंधन पर भी छुट्टी दी गई है. स्कूल में कुल 72 दिनों की छुट्टी होगी. वहीं ईद की छुट्टी चांद दीदार के बाद दी गई है. ईद की छुट्टी में परिवर्तन की जा सकती है.

वेकेशन के दौरान छात्रों को होमवर्क देना अनिवार्य

वहीं स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती भी निश्चित तौर पर मनाई जाएगी. इस दौरान सभी विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है. कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्कूलों में छुट्टी होगी. कैलेंडर में ये भी कहा गया है कि समर वेकेशन, दीपावली से छठ पूजा की छुट्टी और विंटर वेकेशन के दौरान स्टूडेंट्स को सभी विषयों में होमवर्क दिए जाएंगे.

देखें 2025 का कैलेंडर-:

  • गुरु गोविंद सिंह की जयंती- 6 जनवरी
  • मकर संक्रांति- 14 जनवरी
  • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
  • बसंत पंचमी- 3 फरवरी
  • संत रविदास जयंती – 12 फरवरी
  • शब-ए-बारात – 14 फरवरी
  • महाशिवरात्रि- 26 फरवरी
  • होली- 14 से 15 मार्च
  • बिहार दिवस – 22 मार्च
  • रमजान का अंतिम जुम्मा- 28 मार्च
  • ईद- 31 मार्च
  • रामनवमी- 6 अप्रैल
  • महावीर जयंती- 10 अप्रैल
  • भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
  • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
  • वीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैल
  • मई दिवस – 1 मई
  • जानकी नवमी- 6 मई
  • बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई
  • गर्मी की छुट्टी- 2 से 21 जून
  • मुहर्रम – 6 जुलाई
  • अंतिम श्रावणी सोमवार – 4 अगस्त
  • रक्षाबंधन – 9 अगस्त
  • स्वतंत्रता और चेहल्लुम दिवस – 15 अगस्त
  • कृष्ण जन्माष्टमी – 16 अगस्त
  • हरि तालिका व्रत 26 अगस्त
  • हजरत मोहम्मद साहब जन्मदिवस – 5 सितंबर
  • अनंत चतुर्दशी- 6 सितंबर
  • जिउतिया – 15 सितंबर
  • दुर्गा पूजा कलश स्थापना – 22 सितंबर
  • दुर्गा पूजा, महात्मा गांधी जयंती 29 से 2 अक्टूबर
  • धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ
  • पूजा- 20 से 29 अक्टूबर
  • गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा- 5 नवंबर
  • ठंड की छुट्टी – 25 से 31 दिसंबर

Also Read: बिहार के इस जिले में खुदीराम बोस ने फूंका था स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल, पढ़िए उनकी साहसिक जीवनगाथा

Exit mobile version