24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से कहीं ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, जानें उनकी एजुकेशन

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास कुल चल-अचल संपत्ति 99,67,084 रुपये है. हालांकि, उनकी पत्नी गंगा चौधरी के पास विजय कुमार चौधरी से अधिक चल-अचल संपत्ति है.

Bihar News बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास कुल चल-अचल संपत्ति 99,67,084 रुपये है. इसमें अचल संपत्ति 67 लाख और चल संपत्ति 32,67,084 रुपये है. हालांकि, उनकी पत्नी गंगा चौधरी के पास विजय कुमार चौधरी से अधिक चल-अचल संपत्ति है. उनके पास कुल 1,0 8,19,502 रुपये की संपत्ति है.

विशेष रूप से उनकी अचल संपत्ति 73 लाख और चल संपत्ति 35,19, 502 है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2019-20 में 8,55703 रुपये आय कर भरा है. शिक्षा मंत्री के पास नकद केवल पांच हजार रुपये हैं. इनकी पत्नी गंगा चौधरी के पास इनसे ज्यादा एक लाख रुपये नकद हैं.

विजय कुमार चौधरी के पास 28.82 लाख रुपये बैंक में हैं. इन्होंने एक लाख रुपये का निवेश डिबेंचर्स एवं बांड आदि में कर रखा है. इसी तरह उन्होंने विभिन्न वित्तीय पॉलिसी में एक लाख तीस हजार रुपये निवेश किये हैं.

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास एक लाख रुपये कीमत की मारुति ऑल्टो कार है. वहीं, 50 हजार रुपये कीमत का दस ग्राम सोना है. हालांकि, उनकी पत्नी के पास 10.50 लाख रुपये का 210 ग्राम सोना है. शिक्षा मंत्री चौधरी के पास अचल संपत्ति के रूप में केओटा समस्तीपुर में 6 बीघा 12 कठ्ठा 16 धुर कृषि योग्य भूमि है. इसका बाजार मूल्य करीब 52 लाख है.

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री की पत्नी के पास गोला रोड में 2.57 कठ्ठा जमीन है. उनकी पत्नी के पास 32 लाख रुपये की जमीन का बाजार मूल्य 32 लाख रुपये है. शिक्षा मंत्री के पास आवासीय भवन केओटा समस्तीपुर में है. इसका टोलल एरिया 1.5 कट्ठा है. साथ ही उनकी पत्नी के नाम जगत अमरावती अपार्टमेंट बेली रोड, पटना में आवास है. आठ लाख रुपये का अन्य निवेश है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी पटना यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्रीधारी हैं.

Also Read: Bihar News: 12 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मुकेश सहनी, मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें