28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में गड़बड़ी की थी शिकायत

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होने की खबर सामने आई है. इंजन में गड़बड़ी के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस मामले में पटना हवाई अड्डा के निदेशक ने जानकारी दी है.

‍Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि इंजन में गड़बड़ी की शिकायत थी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. इस पूरे मामले में पटना हवाई अड्डा के निदेशक ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने प्रस्थान के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी. विमान 9:11 बजे सुरक्षित रूप से उतरा. हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य हैं. यह विमान दिल्ली जा रही थी.

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बता दें कि पायलट की सूझबूझ से यहां एक बड़ा हादसा टल गया है. जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2433 पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. विमान के उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसके एक इंजन में कुछ खराबी की सूचना दी गई. जिसके बाद तुरंत ही फ्लाइट को वापस बुला लिया गया और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई. पटना एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई ली गई. विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट की सूझबूझ के कारण यहां हादसा टला है.

Also Read: बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी, जानें पूरा मामला
यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

दूसरी ओर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर सभा विमानों का परिचालन सामान्य रुप से किया जा रहा है. डायरेक्टर ने इस बात की सूचना दी है. बताया जाता है कि पायलट ने ही विमान के इंजन में खराबी महसूस की. इस कारण विमान को तुरंत रनवे पर उतार लिया गया है. विमान दिल्ली जा रही थी और इसकी लैंडिंग में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वही एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशन सामान्य है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर देर रात लाठीचार्ज, पत्रकार पर भी पुलिस ने किया बल प्रयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें