Loading election data...

बिहार: आग लगने से उजड़ गया पूरा गांव, भीषण अगलगी में करीब 200 घर जलकर खाक

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है. बता दें कि यहां आग एक पूरे गांव में फैल गई. घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव की है. करीब 200 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. इस घटना में घर में रखा कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना, अन्न समेत सभी सामान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 11:14 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है. बता दें कि यहां आग एक पूरे गांव में फैल गई. घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव की है. करीब 200 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. इस घटना में घर में रखा कपड़ा, बर्तन, नकदी, गहना, अन्न समेत सभी सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार रात को यह अगलगी की घटना हुई है. इस आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को ही अपनी चपेट में ले लिया.

लोगों ने घरों से निकलकर बचाई जान

आग पहले एक झोपड़ी में लगी थी. इसके बाद पूरे गांव में लग गई. इस कारण यहां भगदड़ की स्थिती पैदा हो गई. लोगों ने अपने घरों से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई. यहां आग इतनी भयानक थी कि लोगों को अपने घरों से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला. सभी के आंखों के सामने इनका सारा सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल, प्रशासन के लोग अगलगी में हुए नुकसान का अंदाजा लगाने में जुटे हुए है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Also Read: Mother’s Day 2023: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का मां के लिए खास तोहफा, जानें क्या हैं स्पेशल गिफ्ट
सैकड़ों लोगों ने किया था आग बुझाने का प्रयास

गौरतलब है कि घटना की सूचना पर मटिहानी थाना पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंची थी. मुआवजे का प्रावधान करने के लिए नुकसान का आकलन हो रहा है. जानकारी के अनुसार इस घटना में अधिकतर झोपड़ी और खपरौल के घर जल गए है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया था. लेकिन, लोग आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक घर जलकर खाक हो चुका था.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार में कोई ग्रेजुएट तो कोई है दसवीं पास, देखें कितने पढ़े लिखे हैं ये बड़े कलाकार

Exit mobile version