Bihar: गैर सरकारी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा, जानें योग्यता और परीक्षा शुल्क

Bihar News: स्वास्थ्य विभाग से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी नर्सिंग, फॉर्मेसी एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बी.फॉर्मा व एम.फॉर्मा और पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | July 23, 2024 10:47 AM

Bihar News: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (बीयूएसएस) ने स्व-वित्तपोषित संस्थाओं द्वारा संचालित एवं स्वास्थ्य विभाग से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी नर्सिंग, फॉर्मेसी एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बी.फॉर्मा व एम.फॉर्मा और पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है.

कुलसचिव विमलेश कुमार झा का कहना है कि उक्त कोर्स सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन आठ सितंबर को किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

अगर आपको आवेदन करना है तो वेबसाइट https://buhs.ac.in पर जाकर 19 अगस्त तक कर सकते हैं.

परीक्षा शुल्क (Nursing College Examination fee)

एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये तथा अन्य को 1200 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना होगा. प्रवेश पत्र दो सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा एकल पाली में सुबह नौ बजे प्रारंभ होगी और 12 बजे तक चलेगी. विशेष जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

ये भी पढ़ें: अब गांव की महिलाएं करेंगी पानी की गुणवत्ता की जांच, हर गांव में पांच महिलाओं का होगा चयन…

शैक्षणिक योग्यता (Paramedical College Eligibility)

  • बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए अभ्यर्थी काे 12वीं की वार्षिक परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी में 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है.
  • एमएससी नर्सिंग के आवेदक को बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ एक साल का कार्यानुभव भी जरूरी है.
  • पाेस्ट बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं उत्तीर्णता के साथ जीएनएम और आरएनआरएम का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
  • बी.फॉर्मा और पैरामेडिकल बैचलर कोर्स के लिए अभ्यर्थी को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी या फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमैटिक्स में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • एम.फॉर्मा व पैरामेडिकल पीजी कोर्स के लिए संबंधित में स्नातक होना अनिवार्य है.

सावन माह में 72 वर्ष के बाद बन रहा है शुभ संयोग, ज्योतिषाचार्य से जानें 

Next Article

Exit mobile version