Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुख्य रेलखंड के अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक युवक मौत हो गयी. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के रुद्रखाप गांव निवासी कौशल पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 में मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में राकेश की शादी हुई थी. शादी के बाद जिम्मेदारी बढ़ी तो काम की तालाश में बाहर जाकर मजदूरी करने लगा. राकेश के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी है. पता चला कि राकेश के मां की तबियत खराब थी तो वह घर चला आया. जिसके बाद वह मां की दवा के लिए बीएचयू , वाराणसी भी गया.
गौरतलब है कि वाराणसी से दवा लेकर घर लौटने के दौरान अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में वह अनियंत्रित हो गया और गिरने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोग इधर इधर भागने लगे. वहीं काम कर रहे मजदूरों ने आधार कार्ड से पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन स्टेशन पहुंचे तो देखा कि ट्रेन से कटकर शव क्षत विक्षत हो गया. इस घटना के बाद जीआरपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Also Read: अक्षरा सिंह ने थावे महोत्सव में गायिका प्रियंका सिंह से दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात, जानें किसे बताया गिरा हुआ
घटना से संबंधित बड़ी बात यह है कि 24 घंटे के अंदर इस परिवार पर दो बार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार एक घटना को लेकर सदमे में थे तभी एक और दूसरी बड़ी घटना घट गई. बताते चले कि रात्रि में मृतक के ससुराल हाजीपुर में घर में रखे टेंट के सामान में अचानक आग लग गयी. जिसके पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका.
Also Read: मकान मालिक की प्रापर्टी पर किराएदार का हो सकता कब्जा, जानें कब मिलता है मालिकाना हक
लेकिन इस हृदय विचारक घटना में करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. वहीं इस अगलगी में गाय व बकरियां भी झुलसकर मर गयी. इतना ही नही इस हादसे से पड़ोसी के ईंट के मकान में दरार हो गई. रात्रि की घटना से परिवार टूटे हुए थे. लेकिन अचानक सुबह दामाद की मौत की खबर सुनकर टूट पड़े. इन दोनों हृदय विदारक घटना से घर से लेकर ससुराल तक मातम छाया हुआ है. मृतक की पत्नी व दोनों मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.