बिहार: भागलपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में लगी भीषण आग, टिकट काउंटर पर काम हुआ ठप

Bihar News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि इस अगलगी की घटना में वीआईपी रूम के तीन सोफा सेट, तीन एसी सहित लाउंज का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 3:54 PM

Bihar News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि इस अगलगी की घटना में वीआईपी रूम के तीन सोफा सेट, तीन एसी सहित लाउंज का सारा सामान जलकर खाक हो गया. यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, स्टेशन प्रबंधक कक्ष के पीछे वीआईपी लाउंज की है. रेलवे कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया. लेकिन, तब-तक यहां का सामान जलकर खाक हो चुका था.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था. आग लगने के करीब 20 मिनट बाद लगभग 12:43 बजे फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशमन दस्ता 10 मिनट में स्टेशन पर पहुंच गई. साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि आग लगने के बाद सभी पैसेंजर को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया. दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए ऐसा किया गया था.

Also Read: पटना के शॉपिंग मॉल में बिक रहे भागलपुरी आम, जानें आकर्षक जैविक जर्दालू की कीमत व खासियत
कुछ देर के लिए गाड़ियों का परिचालन हुआ बंद

आग इतनी भयानक थी कि लोगों को अंदर जाना मुश्किल हो रहा था. फिलहाल, इस घटना को लेकर रेलवे के पदाधिकारी साफ तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वही, रेलवे के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह आग तकरीबन 12:30 लगी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इस घटना के कारण सभी गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए बंद कर दिया था. वहीं, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Also Read: बिहार: शिवहर में बीच सड़क पर मिला किशोर का शव, परिजनों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version