बिहार: ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी से अश्लील हरकत के विरोध पर फायरिंग, महिला व बच्चे को लगी गोली

डांस के दौरान कुछ असामाजिकतत्व हथियार के साथ स्टेज पर चढ़ कर नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करने लगे. इसके बाद बात बढ़ गयी और मारपीट के साथ रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसके बाद देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं. इसमें दो लोगों को गोली लग गयी, वहीं तीन लोग रोड़ेबाजी व मारपीट में जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2023 6:48 AM

गया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. डांस के दौरान कुछ असामाजिकतत्व हथियार के साथ स्टेज पर चढ़ कर नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करने लगे. इसके बाद बात बढ़ गयी और मारपीट के साथ रोड़ेबाजी की घटना हुई. इसके बाद देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं. इसमें दो लोगों को गोली लग गयी, वहीं तीन लोग रोड़ेबाजी व मारपीट में जख्मी हो गये. घटना में जख्मी सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जाते हैं. इधर घटना के बाद भगदड़ मच गयी और मामले की सूचना पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए गोली चलानेवाले बदमाशों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि बदमाश फरार हो चुके थे.

बर्थडे पार्टी के लिए था ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सलेमपुर मुहल्ले के रहनेवाले व्यापारी सुरेश प्रसाद गुप्ता के एक वर्षीय पोते के बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में रिश्तेदारों के अलावा मुहल्ले के सभी घरों में निमंत्रण दिया गया था. इस दौरान खाना खाने के बाद ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम चालू हो गया. इसी दौरान मुहल्ले के रहनेवाले चंदन यादव अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा और स्टेज पर नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करने लगा. आयोजक सुरेश प्रसाद गुप्ता एवं उनके परिवार के सदस्यों ने जब अश्लील हरकत का विरोध किया, तो चंदन यादव एवं उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
सभी जख्मी एक ही परिवार के

फायरिंग में सुरेश प्रसाद गुप्ता की 24 वर्षीय पुत्रवधू रितु देवी एवं सुरेश प्रसाद के 10 वर्षीय नाती बिट्टू कुमार को गोली लग गयी. घटना के बाद रोड़ेबाजी हुई, जिसमें 50 वर्षीय सुरेश प्रसाद गुप्ता व उनके भाई 35 वर्षीय नरेश प्रसाद व घर के एक अन्य सदस्य 22 वर्षीय प्रिंस कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी (पांच व्यक्ति) एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी जख्मी का उपचार अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. रितु देवी को गोली गले को भेदते माथे की तरफ निकल गयी है. वहीं 10 वर्षीय बिट्टू कुमार के हाथ में गोली लगी है. डॉक्टर बेहतर उपचार में जुटे हुए हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि जख्मी सुरेश प्रसाद गुप्ता के फर्द बयान पर चंदन यादव समेत उसके पांच साथियों को नामजद आरोपित बनाया गया है. चंदन यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है. लेकिन सभी लोग घटना के बाद घर छोड़ कर फरार हैं. लेकिन पांचों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version