Loading election data...

बिहार: पहले अपहरण- दुष्कर्म का आरोप, फिर जेल से आकर कोर्ट कैंपस में उसी की भरी मांग, जानें मामला

Bihar News: सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम सह विशेष न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत के आदेश पर संगीनों के साये के बीच हथकड़ी लगाकर राजा कोर्ट कैंपस स्थित शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा. शादी के जोड़े में उसकी दुल्हन अर्चना थी. जिसके अपहरण के आरोप में वह सात माह से जेल में बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 12:03 PM
an image

Bihar News: सीतामढ़ी में कोर्स परिसर में शादी हुई. प्यार, धोखा व जेल के बाद प्रेमी जोड़ा राजा व अर्चना के बीच चल रही परेशानी शादी के सात बंधन में बंधने के बाद समाप्त हो गयी. वर्दीधारी से लेकर आमलोगों तक ने दोनों के खुशहाल जीवन की कामना की. शनिवार को व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी के एडीजे प्रथम सह विशेष न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत के आदेश पर संगीनों के साये के बीच हथकड़ी लगाकर राजा कोर्ट कैंपस स्थित शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा. शादी के जोड़े में उसकी दुल्हन अर्चना थी. जिसके अपहरण व शारीरिक शोषण के आरोप में वह सात माह से जेल में बंद है.

दहेज के लिए किया था शादी से इंकार

जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी वार्ड – 2 निवासी अमरनाथ महतो की पुत्री अर्चना कुमारी ने पिछले 4 नवंबर 2022 को सहियारा थाना में आवेदन देकर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नरकटियागंज निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र राजा कुमार व उसके बहनोई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थीं. अर्चना ने बताया था कि राजा के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. एक दिन राजा उसे नरकटियागंज के एक होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर उसे लेकर अपने बहनोई के घर ले गया, जहां राजा ने कहा कि दहेज में पांच लाख रुपये व एक गाड़ी मिलने पर वह अर्चना से शादी करेगा. वहीं, उसके बहनोई ने राजा से कहा कि अगर तुम इस लड़की से शादी करेगा, तो वह अर्चना की हत्या कर देगा.

Also Read: बिहार: चलती ट्रेन से उतरना पंचायती राज पदाधिकारी को पड़ा महंगा, कट गए दोनों पैर
दोनों पक्ष के समझौता के बाद शादी

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. राजा पर एससीएसटी एक्ट की दफा भी लगाया गया था. मामला आरोप गठन के लिए एडीजे प्रथम सह विशेष न्यायाधीश राहुल उपाध्याय के न्यायालय में लंबित है, जहां सूचिका अर्चना कुमारी व जेल में बंद राजा कुमार द्वारा कोर्ट को एक आवेदन दिया कि दोनों पक्ष समझौता कर आपस में शादी करना चाहते हैं, शादी की तिथि 20 मई तय है. जिसके लिए राजा को जमानत दी जाए. कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी राजा को तत्काल जमानत नहीं दी, किंतु स्वयं के खर्च पर 20 मई 2023 को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक छुट्टी देने का आदेश काराधीक्षक मंडल कारा, सीतामढ़ी को दिया गया. कोर्ट के आदेश के आलोक में खर्च जमा कराकर पुलिस सुरक्षा में जेल में बंद राजा कुमार को लाया गया, जहां अर्चना कुमारी भी मौजूद थीं. दोनों ने शिव मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गये.

Exit mobile version