बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट रद्द, 10 जुलाई से दो अगस्त तक सेवा कैंसिल, जानें कारण

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट सेवा कैंसिल कर दी गई है. दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट 16 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक रद्द रहेगी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

By Sakshi Shiva | July 14, 2023 5:20 PM

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट सेवा कैंसिल हो गई है. दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट 16 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक रद्द रहेगी. इस कारण जिन यात्रियों ने 16 जुलाई से दो अगस्त के बीच मुंबई जाने के लिए बुकिंग कराई है. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरभंगा से मुंबई की विमान सेवा देने वाली कंपनी ने इस बात की जानकारी साझा की है कि फ्लाइट सेवा को रद्द कर दिया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस अवधी में फ्लाइट उपलब्ध ही नहीं है.

फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने के कारण सेवा रद्द

फ्लाइट उपलब्ध नहीं होने के कारण कंपनी की ओर से सेवा को दो अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है. वहीं, कई यात्रियों ने 16 जुलाई के लिए बुकिंग कराई थी. कई ऐसे भी लोग है, जो इस समय में यात्रा करने की सोच रहे है. ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, फ्लाइट की सेवा मिलने में अब परेशानी हो सकती है. बता दें कि अगर 16 जुलाई के बाद किसी ने दरभंगा से मुंबई जाने के लिए टिकट की बुकिंग कराई है, तो उन्हें कैंसिल कराना पड़ेगा. कस्टमर केयर पर कॉल करके कई यात्रियों ने संपर्क किया. इसके बाद उन्हें विमान के रद्द होने की जानकारी मिली है.

Also Read: बिहार: कभी बांग्लादेश तक सुनाई देती थी कुढ़नी बांसुरी की धुन, जानें अब क्यों कम हो गई मांग
तकनीकी खराबी के कारण परेशानी

ग्राहकों को जानकारी मिली है कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. ग्राहकों के अनुसार फ्लाइट बुक करने वाले एजेंट कई ग्राहकों को पटना से टीकट बुक करने की सलाह दे रहे है. उन्हें जानकारी दी जा रही है कि तकनीकी खराबी के कारण उनके फ्लाइट को कैंसिल किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले भी दरभंगा टू बेंगलुरू फ्लाइट को रद्द किया गया था. यह कई दिनों तक के लिए कैंसिल रही थी. लेकिन, इसके बाद दोबारा से इस सेवा की शुरूआत की गई. ज्यादा दिनों तक यह सेवा रद्द नहीं रही. यात्रियों को उस दौरान भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट सेवा को रद्द किया गया है. इसके कारण यात्री परेशान है.

यात्रियों का खर्च हो रहा अधिक

सावन के महीने में ट्रेन की भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेनों की भी शुरूआत की गई है. वहीं, ट्रेनों में भी काफी भीड़ है. मुंबई जाने वाले ट्रेन में टिकटों की किल्लत है. इस कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है. यात्री मजबूर है. उनकी परेशानी है कि वह दरभंगा से मुंबई जाने के लिए पहले दूसरे शहर का टिकट लें. इसके बाद वह मुंबई के लिए टिकट बुक करें. मुंबई का टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को दरभंगा से दूसरे शहर का टिकट बुक करने के बाद मुंबई जाना पड़ रहा है. इस कारण उन्हें खर्च भी ज्यादा लग रहा है. साथ ही समय की भी बर्बादी हो रही है.

Also Read: बिहार: टमाटर की कीमत देखकर ग्राहक हुए लाल, जानें क्यों इंडो- नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
सफलतम एयरपोर्ट में सुविधाओं की कमी

उड़ान योजना के तहत खोले गये एयरपोर्ट में दरभंगा एयरपोर्ट रिकार्ड यात्रियों की संख्या के आधार पर देश में नंबर वन है. भारत के इस सफलतम एयरपोर्ट में सुविधाओं की कमी है. वहीं, यहां से दिल्ली हो या मुंबई कहीं भी जाना देश का सबसे महंगा सफर होता है. उड़ान योजना की शर्तों के कारण एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का लगभग एकाधिकार है. यहां किराए में लगातार बढ़ोतरी की भी बात सामने आती है. इस कारण यात्रियों में आक्रोश देखने को भी मिलता है. यहां किराया बढ़ने की खबर लगातार सामने आती है.

सीधे मुंबई जाने में यात्रियों को परेशानी

विमानों की घटती संख्या के बीच अचानक दरभंगा और मुंबई के बीच सेवा रद्द कर दी गई है. दो अगस्त तक के लिए सेवा को रद्द किया गया है. इससे पहले बेंगलुरु के लिए विमान सेवा को रद्द किया गया था. फिलहाल, यात्रियों को सीधे मुंबई जाने में परेशानी हो रही है. यात्रियों के अनुसार उन्हें बिना उनकी गलती के ही समय और पैसा दोनों ही देना पड़ रहा है. यात्रियों के अनुसार कोरोना काल से पूर्व तक यहां से एक दर्जन से अधिक विमानों की आवाजाही हुआ करती थी, जो घट कर अब आधा दर्जन के करीब पहुंच गयी है. किराया भी पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ा दिया गया है. बता दें कि विमानों की घटती संख्या के बीच स्पाइसजेट ने जून के महीने में अचानक दरभंगा और बेंगलुरु के बीच अपनी सेवा रद्द कर दी थी. पहले तो बताया गया कि छह जून तक यह सेवा रद्द की गयी है, लेकिन उसके साइट पर पूरे जून माह के लिए टिकट की बुकिंग रद्द रही. लेकिन, बाद में इसकी शुरूआत कर दी गई थी. अब मुंबई के लिए सेवा रद्द कर दिया गया है.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version