26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 11 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द, देखें अपडेट

‍Indian Railways: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस के साथ ही हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को 11 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है.

‍Indian Railways: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, दो ट्रेनों को आठ से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है. हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस के साथ ही हावड़ा से देहरादून जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को 11 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है. इसके साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक नहीं चलेगी. लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली असम एक्सप्रेस को नौ से 13 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.

अलग-अलग तारीखों में 6 ट्रेन रद्द

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत रसुइया और बनथरा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े काम हो रहे है. इसे लेकर ही ट्रनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. साथ ही अलग-अलग तारीखों में छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. हरिद्वार से चलकर हावड़ा को जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस को नौ से 11 अप्रैल के लिए कैंसिल किया गया है. दूसरी ओर देहरादून से चलकर हावड़ा को जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को आठ से 12 अप्रैल के लिए रद्द किया गया है.

Also Read: पवन सिंह के बाद आकांक्षा दुबे के परिवार को मिला BJP सांसद मनोज तिवारी का साथ, बोले- दोषी को मिले सजा
हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक रद्द

हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 8 से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी. वहीं, दूसरी ओर डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक के लिए कैंसिल है. जबकि, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 7 और 11 अप्रैल को रद्द रहेगी. लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 9 से 13 अप्रैल तक के लिए नहीं चलेगी. दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13257 नौ, 10 और 11 अप्रैल को अपना रुट बदलते हुए लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते से चलेगी. बता दें कि यह रुट बदलते हुए लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते होकर चलेगी. 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस नौ, दस और 11 अप्रैल को गाजियाबाद- कानपुर-लखनऊ से चलेगी. यह आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस का बदला हुआ मार्ग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें