Bihar News: बिहार के जहानाबाद में जिले के वाणावर पहाड़ पर सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थित है. इसे सिद्धनाथ तीर्थ के रूप में जाना जाता है. मंदिर को मगध का बाबाधाम भी कहा जाता है. मंदिर महाभारत कालीन जीवंत कृतियों में से एक है. ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण मखदुमपुर प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अमेरिका एवं फ्रांस से पर्यटक पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा- अर्चना की. साथ ही मंदिर में प्रार्थना कर माथा टेका. पर्यटक महाबोधी मंदिर बोधगया देखने पहुंचे थे. फ्रांस एवं अमेरिका से आए विदेशी पर्यटकों ने वाणावर स्थित पातालगंगा में भी दर्शन किए. यहां सम्राट अशोक एवं उनके पौत्र राजा दशरथ द्वारा बनवाये गये कर्ण चौपड़ गुफा, सुदामा गुफा, लोमश ऋषि गुफा का इन्होंने भ्रमण भी किया. इस दौरान पर्यटकों ने गुफाओं के अंदर साधना किया. साथ ही पहाड़ के रास्ते चोटी पर विराजमान बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
Advertisement
बिहार: बाबा सिद्धनाथ मंदिर में विदेशी पर्यटकों ने की पूजा, गुफाओं का किया भ्रमण, देखें VIDEO
Bihar News: बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर स्थित है. यहां अमेरिका एवं फ्रांस से पहुंचे पर्यटकों ने पूजा- अर्चना की एवं मंदिर में प्रार्थना कर माथा टेका. इसका वीडियो भी सामने आया है. यह काफी सुंदर है.
By Sakshi Shiva
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement