Bihar News: नवादा में हाथी ने मचाया उत्पात, दो लोगों को कुचलकर मार डाला, गांव में दहशत

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला है. वहीं, खेत में लगी फसलों को नष्ट कर दिया है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. यह घटना नवादा जिले के बभनौली गांव और हिसुआ के सकरा गांव की है. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 3:47 PM

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला है. वहीं, खेत में लगी फसलों को नष्ट कर दिया है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. यह घटना नवादा जिले के बभनौली गांव और हिसुआ के सकरा गांव की है. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है.

खबर मिलते है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. हाथी पागल होने की बात कही जा रही है. हाथी जंगल से भटककर गांव में पहुंच गई है. गावों में भगदड़ मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि न जानें और कितने लोगों की जान यह हाथी ले सकती है.

वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार हाथी नारदीगंज और हिसुआ में एक-एक व्यक्ति की जान ले चुका है. अधिकारी ने बताया कि हाथी ने बुधवार की रात नारदीगंज के बभनौली गांव में विनोद चौहान (55) को कुचलकर मार डाला. विनोद के पिता का निधन भी पिछले सप्ताह हुआ है. इधर, हाथी ने हिसुआ में गुरुवार की सुबह शौच के लिए जा रहे आनंदी सिंह (62) को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

हाथी के पीछे लगी हैं वन विभाग की तीन टीमें

वन विभाग की टीम अभी सकरा गांव में कैंप कर रही है. हाथी अभी नारदीगंज इलाके से निकल चुका है और गया-नवादा की सीमा हिसुआ के सकरा गांव के आसपास देखा जा रहा है. नवादा के वन प्रमंडल अधिकारी एके ओझा ने बताया कि गया और पटना से हाथी को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है.

उन्होंने कहा कि वन विभाग की तीन टीमें हाथी के पीछे लगी हुई हैं. इधर, वन क्षेत्र अधिकारी (रेंजर) संजय कुमार ने बताया कि हाथी झारखंड के चतरा से गया होते हुए नवादा पहुंच गया है. हाथी ने पहले सिरदला प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया. फिर हिसुआ, नारदीगंज की तरफ आ गया.

हाथी को वापस जंगल में भेजने या उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इधर, दो व्यक्तियों की मौत के बाद दोनों परिजनों के घर में गम का माहौल व्याप्त हो गया है. फिलहाल दोनों जगहों पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. पागल हाथी के द्वारा उत्पात मचाए जाने से इलाके के लोग दहशत में हैं. बिहार के नवादा जिले में हाथी द्वारा उत्पात मचाने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version