बिहार: पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बड़े बेटे की मौत, बाथरूम में गिरने से टूटीं सिर की हड्डियां
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पूर्व MLC हुलास पांडेय के बेटे की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बाथरूम में गिरने से नाबालिग के सिर की हड्डियां टूट गई थी. जिस कारण उसकी मौत हो गई.
Bihar News: बक्सर के पूर्व एमएलसी और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय के 13 वर्षीय बेटे अक्षत तेज की शुक्रवार को नहाने के दौरान गिरने के कारण सिर की हड्डियां टूटने से मौत हो गयी. घटना बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के समनपुरा स्थिति हुलास पांडेय के घर पर सुबह साढ़े छह बजे की है. परिजनों ने बाथरूम में गिरने के बाद अक्षत को पारस अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गयी. पारस अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षत की मौत सिर की कई हड्डियों की टूटने से हुई है.
गिरने के कारण टूटी हड्डियां
अक्षत की मौत की पुष्टी हुई. साथ ही रिपोर्ट में ललाट, आइब्रो के पास की हड्डी और चेहरे समेत स्कल टूटने का जिक्र किया गया है. हड्डियां गिरने के कारण टूटने की बात कही गई है. दरअसल, इससे पहले गोली लगने की सूचना मिली थी. दरअसल शास्त्री नगर थाने की पुलिस को गोली लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद थानेदार रामशंकर पारस अस्पताल पहुंच गये. वहां परिजनों व डॉक्टरों ने बताया कि गन शॉट नहीं हुआ है. पुलिस ने जब पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो परिजनों ने इन्कार कर दिया.
Also Read: बिहार: NIA ने PFI पटना मामले में 4 के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दाखिल, 15 आरोपी की हुई गिरफ्तारी
बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा था अक्षत
हुलास पांडेय ने शास्त्री नगर थाने में लिखत आवेदन में मौत के कारण का जिक्र करते हुए लिखा है कि बड़ा बेटा बाथरूम में स्नान करने के दौरान गिर गया था. इससे उसका सिर फट गया. घटना के बाद पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं आवेदन के अंत में उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही है. हुलास पांडेय के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटा और एक बेटी शामिल हैं. तीनों में अक्षत सबसे बड़ा था. वह बहन के साथ बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा था. अक्षत तेज के शव का अंतिम संस्कार दीघा घाट पर किया गया. छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी.
Also Read: बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार, दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी, जानें पूरा मामला
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि पूर्व MLC हुलास पांडे के भाई सुनील पांडेय विधायक रह चुके हैं. पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय का बेटा बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करना था. यह छुट्टियों के दौरान घर आया था. हुलास पांडे के पार्टी के कुछ समर्थकों का कहना है कि नहाने के दौरान बाथरूम में गिरने की वजह से मौत हुई है. गौरतलब है कि हुलास पांडेय बक्सर से एमएलसी रह चुके हैं और फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) पार्टी के नेता हैं. इनके भाई विधायक रहे चुके हैं. पूर्व एमएलसी के बेटे की मौत की खबर सुनकर सभी को गहरा धक्का लगा है.
Also Read: पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में गड़बड़ी की थी शिकायत